Haryana News: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपित विकास उर्फ मल्हे दिल्ली से गिरफ्तार
पिछले साल मई में क्राइम ब्रांच पालम विहार की टीम के हत्थे चढ़े गैंग के कुख्यात शूटरों से पूछताछ में सामने आई थी। लंबे समय से हत्या हत्या के प्रयास लूट फिरौती अपहरण रंगदारी सहित कई मामलों के लिए कुख्यात गैंगस्टर कौशल व उसके गुर्गों की तलाश पुलिस को है।

फरीदाबाद, जागरण डिजिटल डेस्क। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या में अब सभी आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। मल्हे पर फरीदाबाद पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपित को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लेकर क्राइम ब्रांच फरीदाबाद लेकर आएगी। बता दें कि जून-2019 में सुबह सेक्टर-9 की मार्केट में ताबड़ तोड़ गोलियां चला कर विकास चौधरी की हत्या कर दी गई थी।
फिलहाल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कांग्रेस प्रवक्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है। विकास दहिया उर्फ मल्हे नाम का गैंगस्टर हरियाणा पंजाब और उत्तर प्रदेश में मोस्ट वांटेड था। वह पंजाब के नकोदर में कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल की गोली मारकर हत्या करने के मामले में भी वांटेड था। पुलिस ने विकास से पिस्तौल और भारी असला बरामद किया है। इसके साथ ही दहिया के खिलाफ 11 मामले दर्ज है जिसमें हत्या जबरन वसूली डकैती भी शामिल है। साल 2019 में दहिया ने गैंगस्टर कौशल के निर्देश पर हरियाणा राज्य कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या की थी। जबकि 2020 में गांधी नगर गुरुग्राम में दिनदहाड़े एक शख्स की हत्या की थी।
दरअसल, हरियाणा के फरीदाबाद में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड डॉन की तरह दुबई में बैठकर कुख्यात गैंगस्टर कौशल गडोली ने कांग्रेस नेता विकास चौधरी की साजिश रची थी और फिर इसे अंजाम देने के लिए अपनी पत्नी रोशनी और घरेलू सहायक नरेश का शामिल कर लिया था। कुल मिलाकर हत्या का पूरा खेल दुबई से खेला गया, जिसमें विकास चौधरी को जान गंवानी पड़ी। जहां तक गैंगस्टर कौशल के साम्राज्य की बात है तो गुरुग्राम सहित पूरे हरियाणा ही नहीं दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में अपने आतंक खेल चला रहा है।
वैसे उसके थाईलैंड से भी साम्राज्य चलाने की बात सामने आ चुकी है। फिलहाल दुबई में वह कहां रहता है? यह गैंग के कुख्यात शूटरों को भी नहीं पता। हां, गैंग के गुर्गे कहां-कहां रह रहे हैं, पूरी जानकारी उसे रहती है। पिछले साल मई में क्राइम ब्रांच पालम विहार की टीम के हत्थे चढ़े गैंग के कुख्यात शूटरों से पूछताछ में सामने आई थी। लंबे समय से हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, फिरौती, अपहरण, रंगदारी सहित कई मामलों के लिए कुख्यात गैंगस्टर कौशल व उसके गुर्गों की तलाश पुलिस को है।
पिछले साल मई महीने में गैंग के छह कुख्यात शूटर रणबीर सैनी, आशु (हुक्का), सुमित, गौरव (चिंटू), सतीश (पव्वा) एवं सुशील (मलिंगा) 25 अप्रैल को क्राइम ब्रांच पालम विहार की टीम के हत्थे चढ़े थे। फिलहाल, विकास चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपित विकास उर्फ माले को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।