Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad: CM खट्टर ने दिखाई सूरजकुंड में हाफ मैराथन को हरी झंडी, हल्की बारिश के बीच कम नहीं हुआ लोगों का उत्साह

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 03 Mar 2024 08:11 AM (IST)

    सूरजकुंड में आज हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुबह साढ़े 7 बजे इसका शुभारंभ किया। खराब मौसम की वजह से मैराथन को शुरू होने में देरी हुई। इस दौरान बॉक्सर मैरीकॉम शूटर मनु भाकर भी मौजूद रहीं। इसमें 21 किलोमीटर 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर की मैराथन हो रही है। लोगों में इसको लेकर गजब का उत्साह है।

    Hero Image
    Faridabad में CM खट्टर ने दिखाई सूरजकुंड हाफ मैराथन को हरी झंडी।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सूरजकुंड में आज हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुबह साढ़े 7 बजे इसका शुभारंभ किया। खराब मौसम की वजह से मैराथन को शुरू होने में देरी हुई।

    इस दौरान बॉक्सर मैरीकॉम, शूटर मनु भाकर भी मौजूद रहीं।  इसमें 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर की मैराथन हो रही है। इसके लिए एक लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया था।

    मैराथन में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, राजेश नगर से विधायक सीमा त्रिखा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा मैराथन में शिरकत करने पहुंचे।

    मैराथन के दौरान लोगों में गजब का उत्साह दिखा। इस दौरान हल्की-हल्की बारिश भी होती रही, लेकिन इससे उनके उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। 

    ये भी पढ़ें- हरियाणा से सामने आई इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना, नवजात को फेंका; लोहे की ग्रिल पर अटका मिला शव

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें