Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद: आरपीएस सवाना सोसाइटी में खेलते-खेलते 16वीं मंजिल से गिरा 8 वर्षीय बालक, हुई मौत

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 20 Feb 2022 02:09 PM (IST)

    सोसायटी के पी-12 टावर में रहने वाले संदीप सिंह और उनकी पत्नी फ्लैट में कमरे में काम में व्यस्त थे। खेल-खेल में ही उनका इकलौता बेटा पीछे की तरफ बालकानी ...और पढ़ें

    Hero Image
    फरीदाबाद: आरपीएस सवाना सोसाइटी में 16वीं मंजिल से गिरकर बच्चे की मौत

     फरीदाबाद, [ सुशील भाटिया]। दिल्ली से ग्रेटर फरीदाबाद की आरपीएस सवाना सोसाइटी में रविवार दोपहर को 16वीं मंजिल से गिरकर आठ वर्षीय आयुष नामक बच्चे की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोसायटी के पी-12 टावर में रहने वाले संदीप सिंह और उनकी पत्नी स्वीटी फ्लैट में कमरे में काम में व्यस्त थे। खेल-खेल में ही उनका इकलौता बेटा आयुष पीछे की तरफ बालकानी में चला गया। बालकानी की ग्रिल की ऊंचाई चार फुट के करीब है। अचानक बच्चा नीचे जमीन पर गिर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान हुई जोरदार आवाज से नीचे सुरक्षा कर्मियों बाबूलाल और रोहित की नजर उस ओर गई। दोनों ने लहूलुहान अवस्था में पड़े बच्चे को तुरंत नजदीक ही एशियन अस्पताल के स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए, पर वहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना का तब तक बच्चे के माता-पिता को पता नहीं चला था।

    दोनों सुरक्षाकर्मियों ने इसके बाद बच्चे के बारे में पूछताछ की तब पता कि कि उसके माता पिता कौन हैं। इसके बाद संदीप सिंह को सूचित किया गया। फिर पुलिस को सूचित किया गया और बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में भिजवाया गया है।

    इस घटना के बाद सोसाइटी में शोक का माहौल है। यहां बता दें शनिवार को ग्रेटर नोएडा में भी एक बहुमंजिला सोसाइटी से गिर कर 11 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई थी। इस तरह की घटनाएं लगातार होने से बहुमंजिला इमारतों में सुरक्षा एक बहुत बड़ी चुनौती के रूप में सामने आ रही है।