Faridabad: विदेशी ब्रांड की नकली सिगरेट बनाने की फैक्ट्री में CGST की छापेमारी, 21 लाख का लगाया जुर्माना

सीजीएसटी विभाग की टीम ने विदेशी ब्रांड की नकली सिगरेट बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह फैक्ट्री डबुआ-पाली रोड पर खेतों में एक शेड के नीचे चल रही थी। मौके पर बड़ी संख्या में विदेशी ब्रांड की नकली सिगरेट मिली है।