CET Exam: फरीदाबाद में 163 केंद्रों पर सीईटी परीक्षा शुरू, अगर करते पकड़े गए ये काम तो होगी गिरफ्तारी
Faridabad CET Exam फरीदाबाद में सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) 163 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित हो रही है। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से शुरू हुई जिसके लिए अभ्यर्थी सुबह 730 बजे से ही केंद्रों पर पहुंच गए थे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू है। दूसरी शिफ्ट 3.15 बजे से शुरू होगी।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) जिले के 163 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी। शनिवार की सुबह परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी समय से एक घंटा पहले ही पहुंच गए। केंद्रों पर पहली शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 7:30 से 9:15 बजे तक एडमिट कार्ड और आईडी की जांच के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।
पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से 11.45 तक परीक्षा होगी। सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रों पर पुलिस मौजूद है। 500 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू कर दी गई है। केंद्रों पर निरीक्षकों और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को भी मोबाइल लेकर जाने की अनुमति नहीं है।
दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन 3.15 बजे से शाम 5 बजे का समय निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों को 12.45 से 2.30 बजे का केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। बता दें कि सीईटी का आयोजन 26 और 27 जुलाई को किया जा रहा है।
इसके लिए फरीदाबाद में 163 परीक्षा केंद्र बनाएं गये हैं। प्रत्येक शिफ्ट में करीब 42000 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। लगभग 1.68 लाख अभ्यर्थी यहां परीक्षा देंगे।
दूसरे की जगह बैठकर दी परीक्षा तो होगी गिरफ्तारी
परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू कर दी गई है। केन्द्रों की 500 मीटर की परिधि में सभी फोटोकापी की दुकान, वाईफाई इंटरनेट हॉटस्पाट बंद कर दिए गए है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग दिशा निर्देश अनुसार अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन, सभी प्रकार की घड़ियां, बेल्ट, पेन-पेंसिल, रबर, शार्पनर, व्हाइटनर,अंगूठी, चेन, झुमके, चूड़ियां, कड़ा और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण को साथ लाने की अनुमति नहीं दी गई।
यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने का प्रयास करता है, तो ऐसे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी। अभ्यर्थियों के अभिभावकों को भी केंद्र के 500 मीटर पहले ही रोक दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।