Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Election 2024: करोड़ों के मालिक हैं फरीदाबाद की तीन सीट में घोषित उम्मीदवार, जानिए किसकी कितनी है कुल संपत्ति

    Updated: Thu, 12 Sep 2024 06:11 PM (IST)

    Haryana Vidhansabha Election 2024 फरीदाबाद में कांग्रेस और भाजपा ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बता दें भाजपा ने पृथला से टेक चंद शर्मा को उतारा है तो कांग्रेस ने जबकि फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस ने नीरज शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। क्या आपको पता है इन नेताओं के पास कितनी संपत्ति है। पढ़िए इस लेख में।

    Hero Image
    Haryana News: टेक चंद शर्मा और नीरज शर्मा की संपत्ति बढ़ी।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। पृथला से भाजपा प्रत्याशी टेकचंद शर्मा (Take Chand Sharma) की संपत्ति में पिछले 10 वर्ष में 9.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने 2014 में क्षेत्र से जब बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था तब उन्होंने अपने शपथ पत्र में चल-अचल संपत्ति 8.96 करोड़ बताई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेकचंद शर्मा के पास आवासीय और कृषि योग्य जमीन

    अब उन्होंने अपनी तथा पत्नी के नाम कुल चल-अचल संपत्ति 18.85 करोड़ दिखाई है। टेकचंद शर्मा के पास आवासीय और कृषि योग्य जमीन है। इसकी कीमत 2.20 करोड़ है। पत्नी के पास 3.83 करोड़ की अचल संपत्ति है। उनके पास 9.25 लाख रुपये के सोने के आभूषण तथा पत्नी के पास 6.75 लाख के आभूषण हैं।

    दूसरी ओर उनके चुनाव में उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बनने वाले निर्दलीय प्रत्याशी और मौजूदा विधायक नयनपाल रावत (Nayan Pal Rawat) की पांच वर्ष में 11.97 करोड़ की संपत्ति बढ़ी है। रावत ने 2019 में चुनाव लड़ने के दौरान जो शपथ पत्र दिया था उसमें चल-अचल संपत्ति 2.79 करोड़ दिखाई थी।

    नयनपाल रावत के पास भी है करोड़ों की संपत्ति

    अब यह 14.76 करोड़ है। इस तरह उनकी संपत्ति में 11.97 करोड़ की बढ़त हुई है। नयनपाल रावत के पास पलवल, फरीदाबाद में कृषि योग्य जमीन, आवासीय फ्लैट है। इसकी कुल कीमत 9.36 करोड़ रुपये है। रावत के पास 100 ग्राम सोना और पत्नी मोनिका रावत के पास 400 ग्राम सोना है। जिसकी कुल कीमत करीब 30 लाख है।

    एनआइटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा (Neeraj Sharma) और उनकी पत्नी की चल-अचल संपत्ति में पिछले पांच वर्ष में 1.55 करोड़ की बढ़त हुई है। उन्होंने अपने 2019 के शपथ पत्र में चल-अचल संपत्ति 10.21 करोड़ बताई थी। इस बार उनकी संपत्ति 1.55 करोड़ बढ़ गई है। इस तरह से उनकी कुल संपत्ति 11.76 करोड़ है।

    नीरज शर्मा के पास दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम में व्यवसायिक भवन हैं। फरीदाबाद में कई सेक्टर में प्लाट व फ्लैट है। इसकी कुल कीमत 7.90 करोड़ है। पत्नी के पास 3.13 करोड़ के फ्लैट प्लॉट हैं। उनके पास 120 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत सात लाख रुपये है। पत्नी के पास 310 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 13.50 लाख है। उनके पास नकद 80 हजार रुपये और एक रिवाल्वर है।