Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad Crime: बस ने तीन साल की बच्ची को कुचला, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़; आरोपी फरार

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 03:55 PM (IST)

    फरीदाबाद के छायंसा मोहना रोड पर एक निजी बस ने तीन साल की बच्ची को कुचल दिया। बस चालक मौके से फरार हो गया। गुस्साएं लोगों ने बस पर पथराव करते हुए उसके शीशे तोड़ दिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को अपने काबू में ले लिया। पुलिस के अनुसार बस चालक फरार चल रहा है। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    Hero Image
    बस ने तीन साल की बच्ची को कुचला, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। छायंसा मोहना रोड पर एक निजी बस ने तीन साल की बच्ची को कुचल दिया। बस चालक मौके से फरार हो गया। गुस्साएं लोगों ने बस पर पथराव करते हुए उसके शीशे तोड़ दिए। बस के पीछे नागर टूर एंड ट्रेवल लिखा हुआ था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहना में रहने वाली दयावती ने बताया कि अपने तीन बच्चों के साथ अपने पिता नरवीर के खेत में बने मकान में रहती है। दयावती के पति जगवीर का कुछ समय पहले ही देहांत हो गया था। जब से वह अपने मायके में रहती है। बच्ची की मां के अनुसार बृहस्पतिवार को वह अपने मकान के बाहर खड़ी थी। उनकी बच्ची प्राची भी घर के सामने ही खेल रही थी। प्राची खेलते हुए सड़क पार करके सामने बने हुए फार्म हाउस पर जाने लगी।

    तेज गति से आ रही बस ने बच्ची को कुचला

    वह अपनी बच्ची को पकड़ती, इतनी देर में सामने तेज गति से आ रही बस ने उसको कुचल दिया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। गुस्साएं लोगों ने बस पर पथराव कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को अपने काबू में ले लिया। पुलिस के अनुसार बस चालक फरार चल रहा है। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः Faridabad News: पुलिसिंग बेहतर करने के लिए आज से सूरजकुंड में जुटेंगे प्रदेश के पुलिस अधिकारी