Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    KGP एक्सप्रेसवे पर हादसा, नींद की झपकी आने से कैंटर से भिड़ी सवारियों से भरी बस; 20 घायल

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 08:49 AM (IST)

    Faridabad bus Accident फरीदाबाद के कुंडली गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। मौजपुर टोल प्लाजा के पास सवारियों से भरी बस एक खड़े कैंटर से पीछे से टकरा गई। इस हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि नींद की झपकी आने से हादसा हुआ है।

    Hero Image
    बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती घायल। फोटो- जागरण

    प्रवीन कौशिक, फरीदाबाद। कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे के मौजपुर टोल के पास बुधवार तड़के तीन बजे पंजाब, लुधियाना के फिल्लौर शहर से मथुरा-वृंदावन जाते हुए टूरिस्ट सड़क पर खड़े कैंटर से टकरा गई। हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें अधिकतर महिलाएं व कुछ बच्चे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे अधिक चोट बस चालक को लगी। उनके दोनों पैर में फेक्चर आ गया है और सिर में चोट लगी है। सूचना मिलने पर टोल के पास पुलिस चौकी और छांयसा थाने से पुलिस पहुंच गई।

    लॉक हो गया बस का दरवाजा

    जबरदस्त टक्कर की वजह से बस का दरवाजा लॉक हो गया था। सवारियों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। इसमें करीब एक घंटा लग गया। घायलों को बल्लभगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 10 सवारी को अधिक चोट लगी है, बाकी को हल्की चोटें आई हैं।

    खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे

    उधर मौके से कैंटर चालक कैंटर लेकर फरार हो गया था। उसका नंबर नोट नहीं किया जा सका। पुलिस के अनुसार अनुमान है कि यह हादसा बस चालक को नींद की झपकी आने से हुआ होगा। छांयसा थाना पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

    पुलिस के अनुसार फिल्लौर शहर से टूरिस्ट बस में आसपास के लोग मथुरा व वृंदावन के लिए रवाना हुए थे। बस में 35 से अधिक सवारी थी। इनमें महिलाएं अधिक सवार थी जबकि करीब 10 बच्चे भी थे। बुधवार तड़के तीन बजे बस केजीपी के मौजपुर टोल के पास से गुजर रही थी। यहीं पर सड़क किनारे किसी ने अपना कैंटर खड़ा किया हुआ था। अंदर कोई नहीं था।

    टक्कर लगते ही मची चीख-पुकार

    बस अचानक कैंटर से टकरा गई। उस समय अधिकतर सवारी सो रही थी। टक्कर लगते ही चीख-पुकार मच गई। सवारी इधर से उधर गिर गई। किसी का सिर सीट में लगा तो कोई छत से टकरा गया। दो-तीन बच्चे तो बस में कुछ फुट दूर जा गिरे। सवारियों को समझ नहीं आया कि क्या हुआ है। सामने बस चालक भी घायल था। उसके सिर में चोट लगी थी और पैर भी लहुलुहान थे।

    चीख-पुकार सुनकर किसी राहगीर ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। वहां से थाना छांयसा व टोल के पास पुलिस चौकी में सूचना गई। पुलिस चौकी से तो पांच मिनट के अंदर टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। बस का दरवाजा लाक था, खूब प्रयास किया लेकिन यह नहीं खुला। इसके बाद साइड के शीशे तोड़े गए।

    एक-एक करके खिड़की से सवारियों को नीचे उतारा गया। मौके पर एंबुलेंस भी बुला ली गई थी जो घायलों को लेकर अस्पताल गई। छांयसा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश ने बताया कि कैंटर चालक की तलाश की जा रही है। घायलों के स्वजन को भी सूचित कर दिया गया है।