Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में घुड़चढ़ी के दौरान दबंगों ने चला दी गोली, युवती घायल

    By Subhash DagarEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 08:48 AM (IST)

    फरीदाबाद जिले के तिगांव थाना प्रभारी जयनारायण का कहना है कि उन्होंने दोनों आरोपितों के खिलाफ अनुसूचित जाति अधिनियम जान लेवा हमला करने और भारतीय शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल सोनिया को बयान देने के लिए डाक्टरों ने अनफिट बताया है। दोनों आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    Hero Image
    फरीदाबाद में घुड़चढ़ी के दौरान दबंगों ने चला दी गोली, युवती घायल

    जागरण संवाददाता, तिगांव। अनुसूचित जाति के युवक की घुड़चढ़ी के दौरान दबंगों ने गोली चलाई। गोली लगने से अनुसूचित जाति की युवती घायल हो गई। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है।

    तिगांव आंबेडकर बस्ती के रहने वाले जगदीश ने थाना तिगांव पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कालोनी के रहने वाले कर्मवीर के बेटा सचिन की शादी है। बरात के जाने से पहले दूल्हे की घुड़चढ़ी हो रही थी। दूल्हे को पूजा करने शिव मंदिर में जाना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब दूल्हा गांव के निवासी बाबू के घर के सामने पहुंचा तो तभी वह जातिसूचक गालियां देते हुए बोला कि वह उनकी बरात को अपने घर के आगे से नहीं निकलने देगा। उसने इस दौरान महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। वह नाचने लगा और नोट बरसाने लगा। तभी गांव के रहने वाले हीरा ने बाबू का साथ देते हुए कट्टा से गोली चला दी।

    गोली चलने से मच गई भगदड़ 

    गोली उसकी बेटी सोनिया को बाएं पैर में लग गई। गोली चलने से भगदड़ मच गई और जान बचाने के लिए इधर-उधर छुप गए। बाबू और हीरा दोनों मौके से भागने में सफल हो गए। जगदीश का कहना है कि उन्होंने सोनिया को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

    थाना तिगांव प्रभारी जयनारायण का कहना है कि उन्होंने दोनों आरोपितों के खिलाफ अनुसूचित जाति अधिनियम, जान लेवा हमला करने और भारतीय शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल सोनिया को बयान देने के लिए डाक्टरों ने अनफिट बताया है। दोनों आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।