Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर, डेढ़ दशक से रह रहे हजारों परिवार हो जाएंगे बेघर

    By Parveen Kaushik Edited By: Nitin Yadav
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 03:48 PM (IST)

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे किनारे कब्जों का सफाया शुरू होने वाला है। एक्सप्रेस-वे किनारे आगरा नहर है। नहर किनारे सिंचाई विभाग की काफी जमीन पर कब्जा है। यहां कई साल से बड़ी संख्या में झुग्गी हैं। अब सिंचाई विभाग सफाया शुरू करने जा रहा है।

    Hero Image
    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे किनारे कब्जों का सफाया शुरू होने वाला है। एक्सप्रेस-वे किनारे आगरा नहर है। नहर किनारे सिंचाई विभाग की काफी जमीन पर कब्जा है। यहां कई साल से बड़ी संख्या में झुग्गी हैं। अब सिंचाई विभाग सफाया शुरू करने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से अभियान शुरू किया जाएगा। सेक्टर-29 से लेकर खेड़ीपुल तक बुरा हाल है। एक्सप्रेस-वे का काम 75 प्रतिशत से अधिक काम हो चुका है। अगले साल मार्च से पहले एक्सप्रेस-वे चालू किया जाना है।

    PMO करेगा निगरानी

    बाईपास पर वैसे तो डेढ़ दशक से झुग्गीवासियों का राज चल रहा है। यहां इनकी पूरी बस्ती है। सेक्टर-17 में प्रेम नगर बस्ती में हजारों झुग्गी हैं। इसके अलावा 26 किलोमीटर बाईपास पर जगह-जगह कई बस्ती हैं। हरियाणा विकास प्राधिकरण के अधिकारी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे। अब इसमें पीएमओ ने निगरानी शुरू कर दी है।

    एक्सप्रेस-वे के निर्माण की गति कर दी थी धीमी

    झुग्गीवासियों ने एक्सप्रेस-वे निर्माण में खूब बाधा पैदा की थी। इस वजह से एक्सप्रेस-वे का काम शुरू होने में देरी हुई। प्राधिकरण की टीम ने एक्सप्रेस-वे की राह में आ रही झुग्गी को हटा दिया, लेकिन ये लोग कहीं और नहीं गए। बल्कि पीछे हटकर झुग्गी डाल ली हैं। यहां भी प्राधिकरण की ही जमीन है। समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया।

    यह भी पढ़ें: सीमा हैदर ने करवा चौथ पर पति सचिन के लिए रखेंगी व्रत, मायके से आया पूजा का सामान

    इसलिए अब यहां सैकड़ों झुग्गी हैं। सेक्टर-आठ और बड़ौली के सामने एक दशक से झुग्गीवासियों का सरकारी जमीन पर कब्जा है। काफी लोग बाहर खाट पर सामान बेचते हैं। इनके बच्चे बाईपास पर खेलते रहते हैं। कभी-भी दुर्घटना हो सकती है।

    तबाह की ग्रीनबेल्ट

    बाईपास किनारे ग्रीनबेल्ट को झुग्गीवासी तबाह कर चुके हैं। छोटे-बड़े पेड़-पौधे बर्बाद हो चुके हैं। झुग्गी के आसपास काफी गंदगी रहती है। कबाड़ पड़ा रहता है। जलभराव रहता है। बाईपास की सुंदर पर झुग्गी दाग हैं। सिंचाई विभाग के एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि जल्द सभी झुुग्गी का सफाया कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: बरसात की बेरुखी ने बिगाड़ी दिल्ली की आबोहवा, दिन-ब-दिन घुल रहा हवा में जहर