Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad Bulldozer: फरीदाबाद में जमकर चला बुलडोजर, कई अवैध निर्माण का निगम ने किया सफाया

    Updated: Sun, 15 Sep 2024 06:40 PM (IST)

    फरीदाबाद के मवई गांव में अवैध निर्माण पर नगर निगम का बुलडोजर चला। 20 से अधिक अवैध निर्माणों को ढहा दिया गया। इसके अलावा अवैध कालोनियों के लिए बनाए गए रास्ते को भी तोड़ दिया गया। इससे पहले एनआईटी मार्केट में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। इस दौरान 100 से अधिक दुकानों में तोड़फोड़ की गई।

    Hero Image
    फरीदाबाद नगर निगम ने मवई गांव के पास कॉलोनी में 20 से अधिक अवैध निर्माण को ढहा दिया।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने मवई गांव के पास विकसित की जा रही कॉलोनी में 20 से अधिक अवैध निर्माण को ढहा दिया। इसके अलावा अवैध कॉलोनियों के लिए बनाए गए रास्ते को भी तोड़ दिया गया। नगर निगम के अनुसार अवैध निर्माण को लेकर पहले लोगों को नोटिस दिए गए थे, ताकि वह खुद ही तोड़फोड़ कर ले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडसीओ सुरेंद्र हुड्डा ने बताया कि अवैध निर्माण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले जमाई कॉलोनी में बनाई जा रही अवैध फैक्ट्री को तोड़ा गया था। दोबारा निर्माण करने पर मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

    एनआईटी मार्केट से अतिक्रमण हटाया गया

    इससे पहले, एनआईटी मार्केट में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए नगर निगम ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। इस दौरान 100 से अधिक दुकानों में तोड़फोड़ की गई। दुकानों के आगे से रेहड़ी पटरी वालों को भी हटाया गया था।

    वहीं, दुकानदारों ने तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन पुलिसबल की मौजूदगी होने के कारण तोड़फोड़ की कार्रवाई रुकी नहीं। कार्रवाई के दौरान तो एक दुकानदार अर्थमूवर मशीन के ऊपर भी चढ़ गया। इस मौके पर संयुक्त आयुक्त जितेंद्र गर्ग मौके पर मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ेंः दुकान के सामने से हटाया जा रहा था कब्जा, तभी दुकानदार ने Bulldozer पर चढ़कर मचा दिया शोर; फिर जो हुआ...