Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bulldozer Action: फरीदाबाद में बुलडोजर एक्शन से मचा हड़कंप, ध्वस्त किए जा रहे फार्म हाउस; बैंक्वेट हॉल और मैरिज गार्डन

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 02:12 PM (IST)

    फरीदाबाद के अरावली वन क्षेत्र में बुलडोजर एक्शन से हड़कंप मच गया है। वन विभाग की जमीन पर बने मैरिज गार्डन फार्म हाउस और बैंक्वेट हॉल तोड़े जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार अनखीर चौक से शुरू हुई इस कार्रवाई में कई अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाएंगे। वन विभाग को जुलाई के अंत तक सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट सौंपनी है।

    Hero Image
    मैरिज गार्डन की चहारदीवारी को तोड़ते हुए बुलडोजर। फोटो- जागरण

    निभा रजक, फरीदाबाद। अरावली वन क्षेत्र में आज बृहस्पतिवार को तोड़फोड़ की कार्रवाई अनखीर चौक से शुरू हुई। यहां वन विभाग की जमीन पर बने मैरिज गार्डन की चहारदीवारी को पूरी तरह से तोड़ दिया गया।

    चार बुलडोजर मैरिज गार्डन में तोड़फोड़ की कार्रवाई कर रहे हैं। सूरजकुंड रोड स्थित एक उद्योगपति के रिजॉर्ट सहित दस फार्म हाउस व बैंक्वेट हॉल पर आज कार्रवाई होनी है।

    वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार एक सप्ताह में 55 फार्म हाउस, बैंक्वेट हॉल और मैरिज गार्डन को तोड़ा जा चुका है। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार की जा रही है। वन विभाग को जुलाई के अंत तक सुप्रीम कोर्ट में कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 हजार से ज्यादा अवैध निर्माण होंगे ध्वस्त

    अरावली वन क्षेत्र से 6793 से अधिक छोटे-बड़े अवैध निर्माण हटाए जाएंगे। इसमें करीब एक हजार फार्म हाउस और बैंक्वेट हॉल बताए जा रहे हैं। इन सभी पर कार्रवाई हो होगी। सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई अगस्त में होगी।

    इससे पहले वन विभाग को कार्रवाई कर वन क्षेत्र में पौधे लगाने हैं। बृहस्पतिवार को पांच ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सैकड़ों पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों की निगरानी में तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही है। शाम सात बजे तक कार्रवाई जारी रहेगी।