Bulldozer Action: फरीदाबाद में 35 धार्मिक स्थलों पर चलेगा बुलडोजर, निगम ने चस्पा किए नोटिस; क्यों हो रही कार्रवाई?
Faridabad Bulldozer Action फरीदाबाद में ग्रीन बेल्ट पर बने 35 धार्मिक स्थलों को तोड़ने के लिए नगर निगम ने नोटिस जारी किए हैं। एनआईटी तीन स्थित मस्जिद को तोड़ने के विरोध में लोग मेयर से मिले और समय देने की मांग की। मेयर ने बताया कि यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही है और वे अधिकारियों से बात करेंगे।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद।Faridabad Demolish Religious: ग्रीन बेल्ट पर बने 35 धार्मिक स्थलों को तोड़ने के लिए निगम की ओर से नोटिस चस्पा किए गए है। नोटिस में कहा गया कि लोग इन धार्मिक स्थलों को अपने आप हटा ले। वरना निगम की ओर से तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी।
निगम की ओर से एनआईटी तीन स्थित मस्जिद में तोड़फोड़ रोकने को लेकर मेयर प्रवीण जोशी से मुलाकात की। लोगों ने कहा कि पुरानी मस्जिद बनी हुई है।
पांच दिन के भीतर होगी कार्रवाई
सोमवार को निगम की ओर से नोटिस चस्पा किया गया कि मस्जिद को पांच दिन के भीतर की तोड़ दिया जाएगा। जोकि पूरी तरह से गलत है।
नेहरू कॉलोनी के लोग मेयर प्रवीण जोशी को मस्जिद तोड़ने को लेकर ज्ञापन देते हुए। जागरण
लोगों ने कहा कि मस्जिद के साथ ही कई अन्य धार्मिक स्थलों को तोड़ने का नोटिस चस्पा किया गया है। मेयर ने लोगों को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है।
ग्रीन बेल्ट मेंं हर जगह पर धार्मिक स्थल को तोड़ा जा रहा है। इस पर लोगों ने कहा कि उनको कुछ समय दिया जाए। नेहरू कॉलोनी में रहने वाले पप्पू कुरैशी ने कहा कि मस्जिद से लोगों की भावनाएं जुड़ी है।
ऐसे में निगम प्रशासन को इसका ख्याल रखते हुए मस्जिद को लेकर थोड़ा समय देना चाहिए। मेयर प्रवीण जोशी ने कहा कि वह समय को लेकर निगम अधिकारियों से बात करेंगे।
यह भी पढ़ें- सात दोस्तों ने शख्स को पहले किया अगवा, फिर पीट-पीट कर मार डाला; पांच को पुलिस ने धर दबोचा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।