Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: धड़ाधड़ गरजा बुलडोजर... चंद घंटों में ध्वस्त किए आशियाने; रिहायशी इलाके में मचा हड़कंप

    Updated: Tue, 27 May 2025 12:05 PM (IST)

    Bulldozer Action फरीदाबाद में जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट टीम ने सीकरी और जाजरू गांव में अवैध औद्योगिक कॉलोनियों को ध्वस्त किया। सीकरी में 17 एकड़ की अवैध औद्योगिक कॉलोनी और जाजरू में 3 एकड़ की अवैध रिहायशी कॉलोनी तोड़ी गई। अधिकारियों ने बताया कि अवैध निर्माणकर्ताओं को पहले नोटिस जारी किए गए थे। लोगों से अपील की गई है कि वे अवैध कॉलोनियों में प्लाट न खरीदें।

    Hero Image
    Bulldozer Action: अवैध रूप से विकसित हो रही औद्योगिक कॉलोनी का सफाया।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। Bulldozer Action फरीदाबाद में अवैध रूप से विकसित हो रही औद्योगिक कॉलोनियों का जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट के दस्ते ने सोमवार को सफाया कर दिया। एक दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई को अनजाम दिया। यह कार्रवाई सीकरी और जाजरू गांव में की गई। दस्ते के साथ डीटीपीई राहुल सिंगला मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि सीकरी गांव में 17 एकड़ में अवैध औद्योगिक कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। यहां छह औद्योगिक इकाइयों के अलावा दो चहारदीवारी, दो डीपीसी और आंतरिक सड़क नेटवर्क पहले से ही तैयार किया जा चुका था। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी निर्माण कार्यों को ध्वस्त कर दिया। दूसरी बड़ी कार्रवाई जाजरू गांव में की गई, जहां करीब तीन एकड़ जमीन पर रिहायशी कालोनी अवैध रूप से बसाई जा रही थी।

    इस कॉलोनी में एक डीलर कार्यालय, पांच रिहायशी निर्माण, दो चहारदीवारी, 20 डीपीसी, बिजली के खंभे और सड़क नेटवर्क को तोड़ा गया। यहां हाईटेंशन टावरों के नीचे प्लाट काटे गए थे।

    राहुल सिंगला ने बताया कि सभी अवैध निर्माणकर्ताओं को पहले नियमानुसार कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे जिसके बाद कार्रवाई की गई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट एटीपी सचिन चौधरी, जेई नसीम अहमद, सलीम, कपिल, देवेंद्र, लोकेश और संदीप मौजूद रहे।

    राहुल सिंगला ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह किसी भी लालच में आकर अवैध कॉलोनियों में प्लाट न खरीदें। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में लोगों को भविष्य में कानूनी और वित्तीय रूप से भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।