Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Faridabad News: मारपीट में घायल युवक की अस्पताल में मौत, क्रिकेट मैच के दौरान हुआ था झगड़ा

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 11:37 AM (IST)

    फरीदाबाद में क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई। युवक को एक महीने पहले पीटा गया था और तब से वह अस्पताल में भर्ती था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। आरोपितों ने आकाश को लाठी-डंडे और हॉकी से मारा। इसके बाद वह पीड़ित को वही पर छोड़कर चले गए थे।

    Hero Image
    युवक आकाश की फाइल फोटो। सौजन्य- स्वजन

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। थाना पल्ला क्षेत्र के अगवानपुर चौक पर क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में मारपीट के बाद घायल हुए युवक की मौत हो गई। युवक से एक माह पहले मारपीट की गई थी।

    जब से वह अस्पताल में भर्ती था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। मृतक युवक का नाम आकाश है।

    क्या है पूरा मामला?

    पल्ला क्षेत्र में रहने वाले सुभाष ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उनका बेटा निजी फैक्ट्री में नौकरी करता था। 18 फरवरी को वह अपने दोस्तों के साथ शाम के समय अगवानपुर चौक पर दुर्गा बिल्डर के पास क्रिकेट खेल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट खेलने के दौरान एक व्यक्ति को गेंद लग गई। जिसके बाद विवाद हो गया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करवाकर मामला सलझा दिया।

    आकाश की लाठी-डंडों और हॉकी से की थी पिटाई

    इसके कुछ देर वहीं युवक करीब सात से आठ लोगों को अपने साथ लेकर आया। उन्होंने आकाश को पीटना शुरू कर दिया। आकाश के साथ क्रिकेट खेल रहे यवुक वहां से भाग गए। आरोपितों ने आकाश को लाठी-डंडे और हॉकी से मारा। इसके बाद वह पीड़ित को वही पर छोड़कर चले गए।

    सूचना मिलने पर पहुंचे स्वजन ने आकाश को इलाज के लिए पहले बादशाह खान नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसको सफदरजंग भेज दिया गया, लेकिन वहां पर उचित इलाज नहीं मिलने पर स्वजन ने उसको एनआइटी-तीन स्थित ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया। जहां एक महीने से अधिक दिनों तक चले इलाज में आकाश ने शनिवार सुबह ही दम तोड़ दिया।

    मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

    स्वजन का कहना है कि पुलिस को इस मामले में हत्या की धारा जोड़कर कार्रवाई करनी चाहिए। पल्ला थाना प्रभाारी रणवीर के अनुसार इस मामले में दो मीठापुर के रहने वाले कपिल और सूरज को गिरफ्तार किया था।

    दोनों आरोपित कोर्ट से जमानत लेकर आ गए। अब इस मामले में हत्या की धारा भी जोड़ दी गई थी। दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोर्ट में एप्लीकेशन लगाएगी। इसके बाद दोनों आरोपितों को फिर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    उधर, एक अन्य मामले में नवीन नगर पुलिस चौकी टीम ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। रोशन नगर में रहने वाली रुकशाना ने 30 जून 2024 को पुलिस में शिकायत देकर कहा कि शाम के समय जब वह ड्यूटी से वापस आ रही थी तो पड़ोस में रहने वाले भरत के कुत्ते ने उनका पैर काट लिया। इस दौरान वह जोर से चिल्लाई।

    रुकशाना के चिल्लाने पर शिकायतकर्ता का पति और पड़ोसी भरत अपनी पत्नी पिंकी के साथ बाहर आ गया। पति मोहम्मद आजाद अंसारी ने भरत से कुत्ते को लेकर विरोध जताया तो उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर रुकसाना के पति को पीटना शुरू कर दिया।

    भरत ने आजाद के दोनों हाथ पकड़े और पिंकी ने उसके सिर पर लोहे का पाइप मारा। जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। आजाद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के पांच दिन बाद रुकशाना के पति की मौत हो गई।