Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Election 2024: हरियाणा की इस सीट पर दादा-पोती के बीच मुकाबला, कौन किस पर पड़ेगा भारी?

    Updated: Thu, 12 Sep 2024 08:15 AM (IST)

    हरियाणा चुनाव 2024 में बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहली बार दादा-पोती का मुकाबला होगा। भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी पराग शर्मा के रिश्ते में दादा लगते हैं। दोनों का गांव सदपुरा है और एक ही परिवार के सदस्य हैं। पराग के पिता योगेश शर्मा 1987 में लोकदल की टिकट पर बल्लभगढ़ से चुनाव लड़े थे और जीत कर वह विधायक रह चुके हैं।

    Hero Image
    भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी पराग शर्मा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहली बार दादा-पोती का मुकाबला होगा। अभी तक बल्लभगढ़ सीट पर कभी भी एक ही परिवार के दो सदस्य आमने-सामने चुनाव नहीं लड़े हैं। यह पहली बार है कि जब एक परिवार के दो संबंधी चुनाव लड़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक रह चुके हैं पराग के पिता

    भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी पराग शर्मा के रिश्ते में दादा लगते हैं। दोनों का गांव सदपुरा है और एक ही परिवार के सदस्य हैं। पराग के पिता योगेश शर्मा 1987 में लोकदल की टिकट पर बल्लभगढ़ से चुनाव लड़े थे और जीत कर वह विधायक रह चुके हैं।

    आज अपना नामांकन जमा करेंगी पराग शर्मा

    1987 के बाद योगेश शर्मा ने बल्लभगढ़ से कोई चुनाव नहीं लड़ा। अब उनकी बेटी चुनाव लड़ रही है। पराग शर्मा आज अपना नामांकन पत्र विधानसभा क्षेत्र के पंजीयन एवं निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम मयंक भारद्वाज के यहां जमा करेंगी।

    कांग्रेस का टिकट कटने के बाद पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर ने भी अपने समर्थकों की बैठक पंजाबी धर्मशाला बल्लभगढ़ में बुलाई है। वह आज अपना निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र जमा करेंगी।

    ये भी पढ़ें-

    Haryana Election 2024: राबर्ट वाड्रा के करीबी ललित नागर का टिकट कटा, कांग्रेस ने रोहित नागर पर लगाया दांव

    शारदा राठौर को टिकट न मिलना अप्रत्याशित फैसला

    बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने युवा चेहरे पराग शर्मा पर दांव लगाया है। यहां से टिकट की प्रबल दावेदार दो बार की विधायक रही व हुड्डा सरकार में मुख्य सदस्य सचिव रहीं कुमारी शारदा राठौर थीं, पर टिकट पराग शर्मा को मिला है और पहली बार चुनाव लड़ेंगी।

    पराग शर्मा पूर्व विधायक योगेश शर्मा की बेटी है। योगेश शर्मा बल्लभगढ़ से 1987 में लोक दल के टिकट पर विधायक बने थे। कुमारी शारदा राठौर को टिकट न मिलना बड़ा अप्रत्याशित फैसला माना जा रहा है।

    आज नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन

    अब तक जिले में कुल 30 नामांकन पत्र जमा हो चुके हैं। अब बृहस्पतिवार नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन है। कांग्रेस, भाजपा, आप, इनेलो-बसपा और जजपा व आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार नामांकन पत्र जमा करेंगे।