क्रेडिट कार्ड के चक्रव्यूह में फंसकर लेता गया लोन पर लोन, अंत में हारकर युवक ने फंदे से लटक कर दे दी जान
बल्लभगढ़ के सेक्टर-तीन में एक युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक भूपेश ने क्रेडिट कार्ड पर ऋण लिया था और उसे भरने के लिए कई बैंकों से और ऋण लिया। रैपिडो में वाहन चलाकर भी वह आर्थिक परेशानी से जूझ रहा था। मंगलवार रात उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। सेक्टर-तीन में एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने का कारण आर्थिक तंगी से परेशान होना बताया गया है। मृतक की मां गीता ने बताया कि उनके बेटे भूपेश ने क्रेडिट कार्ड पर ऋण लिया हुआ था। फिर उस ऋण को भरने के लिए दूसरा ऋण ले लिया। इस तरह से उसने कई बैंकों से ऋण लिया हुआ था। वह रैपिडो में वाहन चलाता था। आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने मंगलवार की रात को अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बारे में सुबह स्वजन ने सेक्टर-तीन पुलिस चौकी को सूचना दे दी। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपनी कार्रवाई करके मृतक का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करा दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।