Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सरकारी कैंटीन में नशेड़ियों का जमावड़ा, पब्लिक प्लेस में कर रहे घिनौनी हरकत; हर कोई परेशान

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 08:16 PM (IST)

    हरियाणा के बल्लभगढ़ में अटल किसान-मजदूर कैंटीन में कुछ लोगों द्वारा शराब पीकर आने और अभद्र व्यवहार करने की शिकायत महिलाओं ने की है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित इस कैंटीन में किसानों और मजदूरों को सस्ता भोजन मिलता है। मार्केट कमेटी ने पुलिस से निगरानी रखने और शराब पीकर आने वालों को भोजन न देने का नोटिस लगाने की बात कही है।

    Hero Image
    अनाज मंडी में किसान-मजदूरों के लिए शुरू की गई अटल कैंटीन में भोजन करते हुए कामगार। जागरण

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : हरियाणा राज्य मार्केटिंग बोर्ड द्वारा अनाज मंडी में शुरू की गई अटल किसान-मजदूर कैंटीन में इन दिनों कुछ लोग शराब पीकर आ रहे हैं।

    यह लोग ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे वह अपने घर में बैठे हों। इससे कैंटीन चलाने वाली महिलाओं को परेशानी हो रही है। इन महिलाओं ने इस बारे में मार्केट कमेटी के अधिकारियों को शिकायत की है।

    मार्केटिंग बोर्ड ने मंडी में गेहूं, सरसों की फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों और मंडी में काम-काज करने वाले कामगारों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए अटल किसान-मजदूर कैंटीन किसान विश्राम गृह में शुरू की है।

    कैंटीन का संचालन करती हैं महिलाएं

    इस कैंटीन का संचालन फतेहपुर बिल्लौच विकास स्वयं सहायता समूह की प्रधान ललिता, भीम बस्ती स्वयं सहायता समूह की प्रधान रजनी, मीरा स्वयं सहायता समूह की प्रधान पार्वती, एकता स्वयं सहायता समूह की प्रधान बिजेंद्री, खाटू श्याम स्वयं सहायता समूह की प्रधान भारती मिल कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंटीन में 10 रुपये में दो सब्जी, दो रोटी और चावल उपलब्ध कराए जाते हैं। 15 रुपये हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड हर व्यक्ति के टोकन पर देता है।

    210 लोगों को भोजन उपलब्ध कराना जरूरी

    210 लोगों काे नियमित भोजन उपलब्ध कराना जरूरी है। कैंटीन में रोजाना 300 से 350 लोग भोजन करते हैं। यह सुबह 11 से दोपहर बाद साढ़े तीन बजे तक चलती है।

    भोजन करने के लिए कई बार कुछ लोग शराब पीकर आते हैं। यह कैंटीन में बैठ कर अभद्र व्यवहार करते हैं। कई बार अपशब्दों का भी उपयोग करने लगते हैं। ऐसे लोगों का कैंटीन के अंदर आना बंद किया जाना चाहिए।-रजनी

    इंद्रपाल सिंह, सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी मार्केट कमेटी बल्लभगढ़, ने कहा, हमने कैंटीन को सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए पुलिस राइडर से भी चक्कर लगाने को कहा है। हम यह भी नोटिस लगा रहे हैं कि यदि कोई किसान या कामगार शराब पीकर कैंटीन में भोजन करने के लिए आता है तो उसे भोजन नहीं दिया जाएगा। ताकि महिलाओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।