अनंगपुर में महापंचायत : क्या विपक्षी नेता करेंगे सरकार को घेराव?
अनंगपुर में वन विभाग की कार्रवाई के विरोध में आज महापंचायत हो रही है जिसमें दुष्यंत चौटाला दीपेंद्र हुड्डा जैसे कई विपक्षी नेता शामिल होंगे। किसान नेता राकेश टिकैत भी मौजूद रहेंगे। ग्रामीण सरकार से गांव का दायरा बढ़ाने और तोड़फोड़ रोकने की मांग कर रहे हैं। वन विभाग का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है। 80 फार्म हाउस तोड़े गए हैं।

सुशील भाटिया, फरीदाबाद। अनंगपुर में वन विभाग द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में आज महापंचायत हो रही है। महापंचायत में विपक्षी दलों के नेताओं का जमावड़ा हुआ है।
इसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक गीता भुक्कल, पूर्व परिवहन मंत्री व नूंह से विधायक आफताब अहमद, पृथला से विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया सहित कांग्रेस के कई अन्य विधायक शामिल होंगे। इनके अलावा किसान नेता राकेश टिकैत, आम आदमी पाट्री व बीएसपी के नेता भी शामिल होंगे। इस बीच पंचायत में पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि 40 वर्षों से ग्रामीणों और किसानों की लड़ाई लड़ी है और आगे भी जारी रहेगी। गांव अनंगपुर के साथ हैं। यहां के लोगों पर अत्याचार नहीं सहेंगे। सरकार को सत्ता का गुमान है, यदि सरकार चाहे तो आशियाने बच सकते हैं, लेकिन सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
आसपास के गुर्जर बहुल गांवों के प्रतिनिधि भी आएंगे
महापंचायत में दिल्ली एनसीआर के आसपास के गुर्जर बहुल गांवों के प्रतिनिधि भी आएंगे। यह बता दें कि एक जुलाई को अनंगुपर में हुई एक ग्रामीण के मकान पर तोड़फोड़ की कार्रवाई के विरोध में पथराव हो गया था, जिस पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। इसके बाद से गांव में ग्रामीणों द्वारा धरना दिया जा रहा है। पिछले रविवार को गांव में पंचायत हुई थी, जिसमें महापंचायत आयोजित करने की भूमिका तैयार हुई थी।
80 बड़े फार्म हाउस बैंक्विट हॉल और मैरिज गार्डन तोड़े
महापंचायत के लिए एक आयोजन समिति बनाई गई थी जिसके अध्यक्ष स्थानीय ग्रामीण अतर सिंह है पर इसमें मुख्य रूप से पूरी तैयारी का जुम्मा प्रदेश के पूर्व बिजली मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के पुत्र विजय प्रताप सिंह संभाले हुए हैं।
ग्रामीण इस बात की मांग कर रहे हैं कि सरकार कैबिनेट की मीटिंग बुलाकर गांव का दायरा बढ़ाए और तोड़फोड़ से बचाए। वन विभाग का यह कहना है कि जिस जमीन पर अवैध निर्माण हुए हैं वह जमीन वन क्षेत्र की है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही खाली कराई जा रही है।
वन विभाग 1 जुलाई से पहले 80 बड़े फार्म हाउस बैंक्विट हॉल और मैरिज गार्डन तोड़ चुका है जिसमें भाजपा विधायक मनमोहन भड़ाना, प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं, उद्योगपति और पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों के भी निर्माण शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।