Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Faridabad में साधु की निर्मम हत्या, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य; जल्द खुलेगा कत्ल का राज

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 03:05 PM (IST)

    फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में अनाज मंडी में एक साधु की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बेलदारी करने वाले कुछ युवकों पर हत्या का आरोप है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साधु मंडी के शेड में सोते थे। पुलिस परिजनों का इंतजार कर रही है ताकि पोस्टमार्टम किया जा सके।

    Hero Image
    मंडी में साधु की डंडों से पीट-पीटकर हत्या। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में स्थानीय अनाज मंडी में रविवार की रात को बेलदारी करने वाले दो-तीन युवकों ने साधु की डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। साधु मंडी के शेड में ही सोता था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदर्श नगर थाना पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली कि अनाज मंडी के शेड में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान हैं। यह सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक की हालत को देख फोरेंसिक लैब की टीम को बुला लिया। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया और जांच शुरू कर दी।

    वहीं, जांच के दौरान उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर स्थित चचूडा गांव निवासी कल्लू उर्फ राजू मूछड़ ने बताया कि वह मंडी में पल्लेदारी का काम करता है। अनाज मंडी में विजय गुप्ता नामक साधु घूमता फिरता रहता था। इधर-उधर खाना आदि खाने के बाद वह रात को मंडी में ही सो जाता था। रविवार रात को भी उसने मंडी के शेड में ही अपना बिस्तर लगाया हुआ था।

    आरोप है कि अनाज मंडी में बेलदारी का काम करने वाले दो-तीन युवक रात को करीब 12 बजे साधु विजय गुप्ता को डंडों से पीट रहे थे। आरोपितों ने उसके सिर, पैर व शरीर पर काफी चोटें मारी। इन चोटों के कारण विजय गुप्ता की मौत हो गई।

    सहायक पुलिस आयुक्त महेश श्योराण ने बताया कि हत्या के आरोपितों की तलाश की जा रही है। अभी मृतक का कोई स्वजन नहीं आया है। स्वजन के आने के बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।