Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर करती थी चैट, पत्नी के चरित्र पर था शक; पति ने पंखे से वार कर उजाड़ दी जिंदगी

    Updated: Fri, 23 Aug 2024 03:52 PM (IST)

    Faridabad Murder Case फरीदाबाद में एक युवक ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। आरोपित पति का कहना है कि पत्नी अक्सर मौबाइल पर व्यस्त रहती थी और चैट करती रहती थी। इसी वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। उधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानिए आखिर पूरा मामला क्या है?

    Hero Image
    फरीदाबाद में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। Faridabad Murder Case हरियाणा के फरीदाबाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। सारन थाने के अंतर्गत नंगला एन्क्लेव पार्ट दो में एक युवक ने अपनी पत्नी के सिर में बिना पंखुड़ी वाला पंखा मारकर उसकी हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, मृतका मोबाइल फोन पर अधिक व्यस्त रहती थी। इस वजह से उसका पति से अक्सर झगड़ा होता था। गुरुवार देर रात इसी बात को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि नौबत हत्या तक आ गई।

    घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके स्वजन को सौंप दिया गया है।

    पांच साल की है बेटी

    पुलिस के अनुसार, नंगला एन्क्लेव में रहने वाला ओम बिंदरपाल एक कंपनी में अकाउंटेंट है। उसकी शादी आठ साल पहले कुसलीपुर पलवल निवासी प्रीति के साथ हुई थी। इनके पांच साल की बेटी है। जब समय मिलता था तो प्रीति मोबाइल फोन देखती थी। चैट भी करती रहती थी। इसी बात को लेकर ओम बिंदरपाल नाराजगी जताता था। उसे प्रीती पर शक रहता था।

    बेहोश होकर नीचे गिरी प्रीति

    पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात को वह घर पर था। उसके माता-पिता भी घर पर ही थे। घर में छत वाला पंखा खराब था, इसलिए उसे उतारकर नीचे रखा हुआ था। उसकी पंखुड़ी खोलकर अलग रख दी थी। ओम बिंदरपाल ने इसी पंखे से प्रीति पर वार किया। प्रीति लहुलुहान हो गई और बेहोश होकर नीचे गिर गई।

    यह भी पढ़ें- Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता कांड के आरोपी संजय रॉय पर कसा शिकंजा, कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

    वहीं, ओम बिंदर के माता-पिता अपनी पोती को लेकर पुलिस चौकी आए और घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो प्रीति की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतका के पति सहित उसके ससुरा शिवराम के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।

    यह भी पढ़ें- लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने की युवती की हत्या, मनपंसद खाना न बनाने को लेकर हुआ था दोनों में विवाद