Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में मंदिर के पास सो रहे पुजारी पर चाकू से हमला, गला रेतने से पहले आरोपियों ने लगाया धार्मिक नारा

    Updated: Sat, 29 Jun 2024 10:41 AM (IST)

    फरीदाबाद (Faridabad Crime News) की जनता कॉलोनी निवासी एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ। आरोपित ने चाकू से उसका गला रेत दिया। हैरानी तो तब हुई जब आरोपित ने गला रेतने से पहले ने धार्मिक उन्माद वाला एक नारा लगाया। मुजेसर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल व्यक्ति की हालत अभी फिलहाल ठीक है।

    Hero Image
    Faridabad Crime: मंदिर के पास सो रहे पुजारी पर चाकू से हमला।

     प्रवीन कौशिक, फरीदाबाद। जनता कॉलोनी निवासी एक युवक रवि भगत पर जानलेवा हमला हुआ। आरोपित ने चाकू से उसका गला रेता। पता चला है की गला रेतने से पहले आरोपित ने धार्मिक नारा भी लगाया था।

    पुलिस ने आरोपी की शुरू की तलाश

    गंभीर हालत में घायल रवि भगत को फोर्टिस एस्कार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुजेसर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। रवि भगत एक मंदिर पर पुजारी है। वह रात को मंदिर के पास चारपाई पर सो रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तभी कुछ युवक आए और पहले धार्मिक नारा लगाया और उसके बाद उस पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने आरोपितों को इस तरह के नारे लगाते हुए सुना था। मुजे सर थाना प्रभारी कुलदीप का कहना है कि हमला जरूर किया गया है लेकिन धार्मिक उन्माद वाली बात सामने नहीं आई है।

    आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पता चलेगी हमले की वजह-पुलिस

    घायल की हालत अब ठीक बताई जा रही है पुलिस (Faridabad Police) की टीम ने आरोपितों की तलाश करनी शुरू कर दी है। यह हमला रंजिश के तहत किया गया है। आरोपितों के गिरफ्तार होने के बाद ही पता लगेगा की असली कारण क्या है।

    यह भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर बेटे को तड़पता देख सहम गए पिता, चंद मिनटों में ही लगी 50 हजार की चपत; ठगी के इस ट्रेंड से रहें सावधान