Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad News: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज, बनाए गए 59 केंद्र

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 28 May 2023 09:58 AM (IST)

    यूपीएससी द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार परीक्षार्थी अपना ई-एडमिट कार्ड की वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस पहचान पत्र आधार कार्ड पैन कार्ड या भारत सरकार द्वारा मान्य कोई भी दस्तावेज जिस पर उनकी फोटो हो साथ ले जा सकते है।

    Hero Image
    Faridabad News: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज, बनाए गए 59 केंद्र

    फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। यूपीएससी की सिविल सर्विस के तहत प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई। परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त केवल ड्यूटी देने वाले अधिकारी अन्दर जा सकते हैं। इसके अलावा कोई भी अधिकारी परीक्षा केंद्रों के अन्दर जाने पर यूपीएससी द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पूर्णतया पाबंदी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीएससी द्वारा ली जा रही सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी लिखित परीक्षा के लिए जिले में 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यूपीएससी द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार परीक्षार्थी अपना ई-एडमिट कार्ड की वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड या भारत सरकार द्वारा मान्य कोई भी दस्तावेज जिस पर उनकी फोटो हो साथ ले जा सकते है।

    जिला फरीदाबाद में होने वाली सिविल सर्विसेज प्रिलिमनरी एग्जामिनेशन 2023 की लिखित परीक्षा के संचालन के लिए सेक्टर-12, नगराधीश कार्यालय, फरीदाबाद रूम नंबर 216 में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम पर अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गईहै।

    धारा 144 लागू

    जिलाधीश विक्रम सिंह ने सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार शक्ति का प्रयोग करते हुए आपराधिक प्रक्रिया अधिनियम 1973 के अनुसार धारा 144 लागू की है। ये आदेश डयूटी पर तैनात पुलिस व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि इन आदेशों की अवहेलना में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो भारतीय दंड 188 के तहत दण्डित किया जाएगा।

    जारी आदेशों के तहत परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति इक्कठा होने पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से प्रवेश नहीं कर सकता है। आदेशों की अवहेलना करने वाले तथा असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। परीक्षा केन्द्रों के नजदीक 200 मीटर की परिधि में सभी फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी।

    धारा- 144 के तहत आदेश दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 को ध्यान में रखते हुए संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा फरीदाबाद जिला के 59 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया जाना निर्धारित है। परीक्षा सुबह 09:30 से 11:30 एवं दोपहर अपराह्न 02:30 से अपराह्न 04:30 तक दो पालियों में आयोजित की जानी है।