Faridabad Fire News: बिजली की मोटर बनाने वाले फैक्टरी में आग से 4 कर्मचारी झुलसे, कई घंटे बाद नहीं बुझ पाई आग
Faridabad Fire News फरीदाबाद में बिजली के मोटर बनाने की फैक्टरी में आग लगने के चलते लाखों रुपये का नुकसान होने की खबर है। बुधवार रात लगी आग को अब तक नहीं बुझाया जा सका है। दमकलकर्मी अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रहे हैं।

फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में स्थित एक फैक्टरी में बुधवार रात 1 बजे से आग लगी हुई है, जिसे अब तक नहीं बुझाया जा सका है। इसके चपेट में आकर 4 कर्मचारी झुलस गए हैं, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं, लेकिन अब तक कामयाबी नहीं मिली है। जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद के सेक्टर 4 में बिजली की मोटर बनाने वाले फैक्टरी में बुधवार को रात 1 बजे अचानक आग लग गई। आग में चार कर्मचारी झुलस गए, जिन्हें सेक्टर -8 गोयल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
कई घंटे से जारी कोशिश के बाद भी अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने में जुटी हुई हैं। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया गया है। फैक्टरी में रखा लाखों रुपये का सामान चल चुका है। आग लगने से कितना नुकसान हुआ है? यह पता जांच के बाद चलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।