बिल 9000 का, रसीद 878 की काटी, नपे
जासं, फरीदाबाद : नगर निगम के ओल्ड फरीदाबाद जोन में दो लिपिकों द्वारा 9000 रुपये का बिल की ...और पढ़ें

जासं, फरीदाबाद : नगर निगम के ओल्ड फरीदाबाद जोन में दो लिपिकों द्वारा 9000 रुपये का बिल की जगह उसका भुगतान मात्र 878 रुपये लेने के आरोप लगा है। मामला सामने आने के बाद संयुक्त आयुक्त आशुतोष राजन ने दोनों लिपिकों को निलंबित करने और एफआइआर दर्ज करने की सिफारिश निगमायुक्त से की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओल्ड जोन की ओर से सेक्टर-14 में एससीएफ 76 के नाम से पानी का बिल 9000 रुपये का भेजा गया। इधर जानकारी मिली कि चार जुलाई की शाम को इस राशि के बिल के बदले मात्र 976 रुपये का बिल बनाया गया और दस फीसद 98 रुपये की छूट देकर मात्र 878 रुपये का भुगतान की रसीद काट दी गई। बताया जाता है कि इसके पीछे गोलमाल हुआ और इसकी जानकारी जब संयुक्त आयुक्त को लगी, तो उन्होंने सारे मामले की जांच करवाई। प्रारंभिक जांच के बाद उन्होंने कृष्ण व सत्यदेव नामक लिपिकों को निलंबित करने व उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की सिफारिश निगमायुक्त से की। संयुक्त आयुक्त ने बताया कि निगमायुक्त मोहम्मद शाइन ने दोनों को निलंबित कर दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।