बूस्टिंग स्टेशन में अतिक्रमण व गंदगी देख विधायक नाराज
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बृहस्पतिवार को सेक्टर-14 में बूस्टिग स्टेशन का निरीक्षण किया।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बृहस्पतिवार को सेक्टर-14 में बूस्टिग स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां गंदगी मिली और अतिक्रमण दिखा। इस पर विधायक ने नाराजगी जताई और निगम अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा।
आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों व स्थानीय निवासियों की ओर से विधायक को पेयजलापूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त न होने की शिकायतें आ रही थी। इसके बाद विधायक बूस्टर का निरीक्षण करने पहुंचे। आरडब्ल्यूए सेक्टर-14 के प्रधान वीरेंद्र मखीजा ने बताया कि सेक्टर में पानी की समस्या बनी हुई है। कई घरों में कई-कई दिनों तक पानी नहीं आता। स्थानीय निवासियों की यह भी शिकायत थी कि बूस्टर पर तैनात कर्मचारियों की कार्यशैली ठीक नहीं है। विधायक ने लोगों की बात सुन कर व स्थिति देख मौके पर अर्थमूवर मंगवाकर बूस्टिग स्टेशन परिसर में बने अवैध कब्जों व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के स्टोर को तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए और प्रेशर बढ़वा कर पेयजल आपूर्ति को भी दुरुस्त करवाया। विधायक गुप्ता ने पेयजल आपूर्ति बेहतर करने के लिए समय-समय पर ट्यूबवेलों की मरम्मत करने के निर्देश दिए व कहा अगर किसी अधिकारी ने लापरवाही बरती, तो कार्रवाई होगी।
इस दौरान उनके साथ एफएमडीए के कार्यकारी अभियंता मदनलाल शर्मा, निगम के कार्यकारी अभियंता ओमदत्त, जेई नजीम, आरडब्ल्यूए के पूर्व प्रधान वीरेंद्र चक्रवर्ती, वीके अग्रवाल, मधु खुराना, विजय गुप्ता, सीपी धारा, आशु मेहरा, सुभाष गुप्ता, अशोक जटवानी, राजेंद्र गुप्ता, राजपाल, टीआर चौहान, संदीप बंसल तथा आरसी शेखर मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।