Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी पत्नी की शादी की खबर पर पति कुल्हाड़ी लेकर घर में घुसा, पकड़ा गया तो पुलिस चौकी में खुद को लगाई आग

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 08:59 PM (IST)

    दूसरी पत्नी की शादी की खबर सुनकर एक व्यक्ति गुस्से में कुल्हाड़ी लेकर उसके घर में घुस गया। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर, उसने पुलिस चौकी में ही खुद को आग लगा ली। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    पुलिस चौकी के अंदर खुद पर ज्वलीनशील पदार्थ डालकर लगाई आग।

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। सेक्टर-11 पुलिस चौकी में एक युवक ने पुलिस की मौजूदगी में खुद को आग लगा ली। तीन बच्चों का पिता धर्मवीर बुरी तरह झुलस गया, उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है और डीसीपी ने मामले की जांच कराने की बात कही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-आठ क्षेत्र के रामनगर में एक युवती की शादी होनी थी। यह जानकारी मिलने पर हमला करने की नीयत से रात को धर्मवीर कुल्हाड़ी लेकर उसके घर में घुस गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर स्वजन ने युवती को धर्मवीर से बचाया और थाना सेक्टर-आठ पुलिस को सूचना किया। पुलिस ने मौके पर आकर धर्मवीर को पकड़ लिया और सेक्टर-11 पुलिस चौकी ले गई।

    जब पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी, तभी पुलिस से नजरें बचा कर उसने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। किसी तरह से आग को बुझाया गया और उसे गंभीर अवस्था में सफदरजंग में भर्ती कराया है।

    राम नगर निवासी एक युवक ने पुलिस को जो शिकायत दी है उसके अनुसार धर्मवीर पहले से तीन बच्चों का पिता है, पर उसने धोखे से उसकी बहन से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। पहले से शादीशुदा होने की बात पता चलने पर हम बहन को घर ले आए और उसका दूसरी जगह रिश्ता तय कर दिया था। बस इसी से युवक क्रोधित हो गया और कुल्हाडी लेकर पहुंच गया।

    आरोपी बार-बार कह रहा था कि वह आज सभी को जान से मार देगा। यह जानकारी मिली कि आरोपी काॅलोनी में अपनी कार लेकर आया था। उसने कार में ही एक बोतल में ज्वलनशील पदार्थ रखा हुआ था। जब पुलिस उसे चौकी में ले गई तो वहां किसी तरह नजर बचाकर कार के अंदर से बोतल उठा लाया और उसे अपने ऊपर डाल कर आग लगा ली।

    पुलिस ने धर्मवीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की लापरवाही यह है कि वह बाहर जाकर ज्वलनशील पदार्थ ले आया और पता भी नहीं चला। इस मामले में डीसीपी राजकुमार का कहना है कि लापरवाही किस स्तर पर हुई, इसकी जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- जश्न से गम में बदल गई दिल्ली पुलिस के ACP की फेयरवेल पार्टी, रिटायरमेंट से एक दिन पहले कर दिया सस्पेंड