Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतम-वासु, अथर्व-कबीर और आयुष-अनमोल की जोड़ी अगले राउंड में

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2022 06:19 PM (IST)

    राज्य खेल परिसर सेक्टर-12 में चल रही लान टेनिस प्रतियोगिता में बुधवार को एकल एवं युगल में कई रोचक मुकाबले खेले गए। बुधवार को कबीर हंस ने तनिक गुप्ता को 6-1 6-1 से सार्थक ने लक्षित सूद को 6-26-4 से सुनील मलिक ने मान केसरवानी को 6-32-6 और 6-0 से हराया।

    Hero Image
    गौतम-वासु, अथर्व-कबीर और आयुष-अनमोल की जोड़ी अगले राउंड में

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : राज्य खेल परिसर सेक्टर-12 में चल रही लान टेनिस प्रतियोगिता में बुधवार को एकल एवं युगल में कई रोचक मुकाबले खेले गए। बुधवार को कबीर हंस ने तनिक गुप्ता को 6-1, 6-1 से, सार्थक ने लक्षित सूद को 6-2,6-4 से सुनील मलिक ने मान केसरवानी को 6-3,2-6 और 6-0 से हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को पहला मुकाबला वंशिका चौधरी और सोनिका डी कांबली के बीच हुआ। इसमें वंशिका ने 6-1, 6-1 से जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में एन. लक्ष्मी सरवानी ने रितु राय को 6-2, 6-1 से, काव्या खीरवाड़ ने राधिका यादव 6-2, 6-4 से, रिया ने प्रिया को 6-3,4-6 और 6-0 से हराया। दिव्या भारद्वाज ने एस. श्रीनंदिनी को 6-3, 6-4 से, नंदिनी दीक्षित ने तनुश्री पांडेय को 6-3, 6-4 से, मृदुला ने पुंजी रावल को 6-3, 6-4 से और लक्ष्मी ने अनन्या यादव को 6-0, 6-2 से हराया। युगल प्रतिस्पर्धा में मृदुला पालनिवेल व हारिणी परथिबन की जोड़ी ने समृद्धि खनविल व जैसमीन रावत की जोड़ी को पहले सेट में 6-1 से हराया, जबकि दूसरे सेट मृदुला के रिटायर्ड होने की वजह से मुकाबले से बाहर हो गए। लक्षित सूद ने मंगलवार को भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए वंशु गुप्ता को 6-1, 6-2 से, कबीर हंस ने उत्कर्ष गुप्ता को 6-1, 6-2 से, तनिक गुप्ता ने रक्षित धनखड़ को 6-4, 9-7 से, मून केसरवानी ने मोक्ष पुरी को 6-3, 6-0 से, सुनील मलिक ने अंकित राव को 6-0, 6-0 से, अमृतिजय मोहंती ने कानव कश्यप को 6-4, 6-4 से और कार्तिक सक्सेना ने संकेत तोमर को 6-4, 6-3 से हराया। युगल प्रतिस्पर्धा के पहले मुकाबले में कार्विन सेल्वराज व डेलन जोएल की जोड़ी ने अश्वजीत दुर्विजय चौहान की जोड़ी को हराया। दूसरे मुकाबले में अनमोल चौधरी व कार्तिकेय वर्मा की जोड़ी ने जय राणा व भव्य सिंहमार की जोड़ी को 6-3, 6-1 से और मोक्ष पुरी व अनुज मान की जोड़ी ने तनिक गुप्ता व परांजय कुकरेती की जोड़ी को 6-2, 6-1 से हराया। गौतम-वासु की जोड़ी ने साहिल सारंग व कार्तिक की जोड़ी को 6-1, 6-1 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं अथर्व नीमा व कबीर हंस, आयुष गुरनानी और अनमोल चौधरी ने भी जीत दर्ज की।

    comedy show banner
    comedy show banner