खेड़ी पुल पर छह लेन का कार्य जल्द शुरू होगा
ग्रेटर फरीदाबाद की सोसायटियों सहित दर्जनों गांव में रहने वाले वाहन चालकों की सहूलियत के लिए खेड़ी पुल को छह लेन बनाने का काम जल्द शुरू होगा। इसके लिए सिचाई विभाग ने गुरुग्राम नहर पर पुल बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद की सोसायटियों सहित दर्जनों गांव में रहने वाले वाहन चालकों की सहूलियत के लिए खेड़ी पुल को छह लेन बनाने का काम जल्द शुरू होगा। इसके लिए सिचाई विभाग ने गुरुग्राम नहर पर पुल बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, अब केवल वर्क अलॉट होना बाकी है। शुक्रवार को इस बाबत चंडीगढ़ में एक बैठक भी हुई जिसमें योजना पर चर्चा की गई। फिलहाल यहां नया चार मार्गीय पुल बना हुआ है, पर इसके बावजूद वाहनों का दबाव इतना है कि सिचाई विभाग को इसका विस्तार करने की योजना बनानी पड़ी। यहां अंग्रेजों के जमाने का बना पुराना पुल भी नए पुल के साथ बना है। पुराने पुल से वाहन बाईपास की ओर से नहरपार जाते हैं जबकि नए पुल से नहरपार से बाईपास की ओर आते हैं। पुराना पुल संकरा होने की वजह से जाम लगा रहता है। उधर, पुल की हालत भी जर्जर होने की वजह से अब सिचाई विभाग के अधिकारी इसे तोड़कर दो मार्गीय पुल बनाएंगे, जिसे यहां बने हुए चार मार्गीय पुल से जोड़ दिया जाएगा। इसके बाद तीन-तीन लेन आने व जाने के लिए होंगी। विभाग की ओर से पुराने पुल को तोड़ने और दो मार्गीय पुल बनाने के लिए करीब 20 करोड़ का बजट तैयार किया है। मंझावली पुल शुरू होने से और बढ़ेगा दबाव
कुछ माह बाद मंझावली पुल शुरू हो जाएगा। इसके बाद इस पुल पर वाहनों का दबाव और बढ़ेगा क्योंकि पुल की सीधी कनेक्टिविटी मंझावली पुल से है। इसलिए अधिकारी इस पर गंभीरता से काम कर रहे हैं। इसके अलावा खेड़ी पुल के पार दर्जनों कॉलोनियां बस गई हैं और काफी गांव के लोग भी इस पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं। छह लेन पुल बनने के बाद यहां कई लाख लोगों को सहूलियत मिलेगी। खेड़ीपुल को छह लेन करने की लागत करीब 13 करोड़ आएगी। आगरा नहर पर पुल उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग करेगा। इसके लिए वहां के विभाग को 7 करोड़ रुपये दे दिए हैं। हम टेंडर प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं। जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है।
-वीएस रावत, कार्यकारी अभियंता, सिचाई विभाग।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।