मकान पर नहीं चलेगा बुलडोजर, बदले में मांगी थी एक लाख रुपये की रिश्वत; अब JE नसीम का नाम आया सामने
डीटीईपी विभाग के ड्राइवर इरशाद को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया। रिमांड के दौरान इरशाद ने बताया कि जे ...और पढ़ें

फाइल फोटो
दीपक पांडेय, फरीदाबाद। रिश्वत लेते पकड़े गए डीटीईपी विभाग के ड्राइवर ने एंटी करप्शन ब्यूरो को एक दिन की रिमांड पर जेई नसीम का नाम बताया है। जिसके कहने पर उसने मवई गांव के रहने वाले राजू से एक लाख रुपये की रिश्वत लेने की तैयारी की थी।
एंटी करप्शन ब्यूरो ने रविवार को डीटीईपी विभाग के ड्राइवर इरशाद को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। अब एसीबी फरार जेई को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।
विभाग की ओर से मवई गांव में पिछले सप्ताह तोड़फोड़ की गई थी। इसी गांव में भारत कॉलोनी निवासी राजू ठाकुर का भी मकान और कार्यालय बने हुए थे। विभाग ने राजू का कार्यालय भी तोड़ दिया। इसके बाद मकान को तोड़ने की भी चेतावनी दी।
जिस पर राजू ने कहा कि केवल उसको ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है। इस पर ड्राइवर इरशाद ने कहा कि उसके मकान को बचाया जा सकता है। अगर वह कार्यालय में आकर मिल ले। राजू से कार्यालय में मिलने के बाद इरशाद ने तोड़फोड़ नहीं करने की एवज में एक लाख रुपये देने की मांग की।
पीड़ित ने पूरे मामले से एसीबी को अवगत करा दिया। ब्यूरो ने इरशाद को मवई गांव में ही एक लाख रुपये लेते हुए पकड़ लिया। रिमांड के दौरान ड्राइवर ने बताया कि उसको जेई नसीम ने राजू से रुपये लेने के लिए कहा था। क्योंकि नसीम ही तोड़फोड़ करने के लिए अपनी टीम के लेकर जाता था। वह पहले भी शिकायतकर्ता को तोड़फोड़ की चेतावनी दे चुका था।
अलग-अलग जगह दबिश दे रही टीम
एंटी करप्शन ब्यूरो के अनुसार जेई नसीम अभी फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है। जेई की गिरफ्तारी के बाद ही तोड़फोड़ विभाग के कई राज खुलेंगे।
इसमें कई अन्य अधिकारियों के भी नाम सामने आ सकते हैं। क्योंकि किसी जगह पर तोड़फोड़ करने का आदेश डीटीईपी की ओर से जारी किया जाता है। पहले भी तोड़फोड़ को लेकर पक्षपात के मामले सामने आए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।