संशोधित--कुलदीप को संगठन में समायोजित करने पर कोई एतराज नहीं : हुड्डा
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला द्वारा कुलदीप बिश्नोई को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बेहतर लायक काबिल व सभ्य नेता बनाने बयान व कुमारी सैलजा के ठीक काम करने के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सबके अपने-अपने विचार हैं अपनी-अपनी राय है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला द्वारा कुलदीप बिश्नोई को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बेहतर, लायक, काबिल व सभ्य नेता बनाने बयान व कुमारी सैलजा के ठीक काम करने के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सबके अपने-अपने विचार हैं, अपनी-अपनी राय है। इसमें वो क्या कह सकते हैं। संगठन में कुलदीप बिश्नोई अगर एडजस्ट होते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के साथ बड़खल विस क्षेत्र में आयोजित विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम को संबोधित करने आए थे। दूसरी ओर नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने रणदीप सुरजेवाला के बयान पर कहा, यह उनकी व्यक्तिगत राय है। बाकी कांग्रेस आलाकमान ने जो फैसला लिया है, उसका भी तो रणदीप सुरजेवाला अनुमोदन ही कर रहे हैं। कुलदीप बिश्नोई को मनाने की कोशिश पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मने हुए हैं, कोई खिलाफ नहीं है। कुलदीप बिश्नोई हमारे साथी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।