Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुंजन पहले ही प्रयास में सीए बनीं

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jan 2020 06:18 AM (IST)

    बल्लभगढ़ में रहने वाली गुंजन गोयल ने सीए अंतिम वर्ष के दोनों ग्रुपों की परीक्षा पहली बार में पास की है। उन्होंने 55 फीसद अंक प्राप्त किए है।

    गुंजन पहले ही प्रयास में सीए बनीं

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : बल्लभगढ़ में रहने वाली गुंजन गोयल ने सीए अंतिम वर्ष के दोनों ग्रुपों की परीक्षा पहली बार में पास की है। उन्होंने 55 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। गुंजन के सीए बनने पर परिवार में खुशी लहर है। अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ के अध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र सिगला और महासचिव लोकेश अग्रवाल ने बधाई दी है। पिता ललित गोयल ने बताया कि गुंजन ने 12वीं कक्षा कॉमर्स विषय से पास की थी और 93 फीसद अंक प्राप्त किए थे। गुंजन को सफल बनाने में उनके छोटे भाई भानू प्रताप का प्रमुख सहयोग है। बीमारी के चलते ललित गोयल पिछले कई सालों से काम नहीं कर रहे थे। ऐसे समय में उनके छोटे भाई ने पूरे परिवार का पालन पोषण किया। बीमार होने के बाद से वह समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं। सेल्फ स्टडी करके बनी सीए

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुंजन ने बताया कि उन्होंने कभी सीए की तैयारी के लिए कोचिग नहीं जॉइन की। उन्होंने पेन-ड्राइव क्लास के जरिए सीए की तैयारी की। सिर्फ दो बार सेटेलाइट के जरिए सीए की कोचिग ली थी। इसके बाद उन्होंने सेल्फ स्टडी के जरिए इस परीक्षा को पहली बार में ही पास किया। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित लोढ़ा एंड कंपनी से प्रशिक्षण ले रही हैं।