Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनलाइन कामकाज से हल होंगी समस्याएं : राजेश नागर

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 27 May 2022 08:02 PM (IST)

    फरीदाबाद आइएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक नीलम-बाटा रोड स्थित एक होटल में बैठक हुई।

    Hero Image
    आनलाइन कामकाज से हल होंगी समस्याएं : राजेश नागर

    वि., फरीदाबाद : फरीदाबाद आइएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक नीलम-बाटा रोड स्थित एक होटल में हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में तिगांव से विधायक राजेश नागर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार समाप्त कर सभी वर्गों को राहत दी है। भ्रष्टाचार में लिप्त किसी को भी बख्शा नही जाएगा। विधायक ने कहा कि उद्योगपतियों की समस्याएं हल करने के लिए कामकाज को आनलाइन कर दिया है। 15 दिन में जवाब देना अनिवार्य है। विभाग द्वारा जवाब न देने ओर देरी के लिए उच्च अधिकारी को तलब कर कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम के प्रदेश के इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड हेल्थ के निदेशक रविद्र मलिक ने कहा कि विभाग एवं उद्योगों को मिलकर कार्य करना होगा, ताकि समन्वय बना रहे। यदि विभाग द्वारा किसी भी उद्योगपति को अनावश्यक परेशान किया जाता है तो उनके संज्ञान में लाया जाए। एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण कौशिक ने कहा की आइएमटी औद्योगिक क्षेत्र वर्तमान में बिना सूचना के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण से परेशान हैं। इसका निदान आवश्यक है। फैक्ट्री लाइसेंस का सरलीकरण कर लाइसेंस शीघ्र जारी करना चाहिए। कई बार ये देखने में आया है की लाइसेंस की फीस जमा होने के बाद भी लाइसेंस नहीं मिलता। पूर्व प्रधान वीरभान शर्मा, चेयरमैन एचएल भूटानी ने भी अपने विचार रखे। एमके महतानी, राजेश नांगिया, रमेश अरोड़ा, एसएस दहिया, एमएल शर्मा, प्रवीण पराशर अन्य उद्यमी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें