Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर को केजीपी को जोड़ने वाला मार्ग जल्द घोषित हो सकता है राजमार्ग

    कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे (केजीपी) को शहर से जोड़ने वाला मार्ग जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित हो सकता है।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 16 Apr 2021 07:13 PM (IST)
    Hero Image
    शहर को केजीपी को जोड़ने वाला मार्ग जल्द घोषित हो सकता है राजमार्ग

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे (केजीपी) को शहर से जोड़ने वाला मार्ग जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित हो सकता है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने इस बाबत एक पत्र भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पास भेज दिया है। अब प्राधिकरण की ओर से जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इस मार्ग को टेकओवर किया जाएगा। उसके बाद काम शुरू होगा। बता दें 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लघु सचिवालय में बैठक कर एक्सप्रेस-वे को बाईपास से जोड़ने वाले मार्ग को राजमार्ग घोषित कराने को अनुमति दी थी। यह मार्ग करीब 12 किलोमीटर है। बाईपास पर चंदावली गांव से होते हुए यह मार्ग सीधे मौजपुर तक जाता है। मौजपुर गांव के पास एक्सप्रेस-वे पर उतार-चढ़ाव है। फिलहाल यह मार्ग संकरा है। इसलिए एक्सप्रेस-वे तक आने-जाने में परेशानी होती है। शादियों के सीजन में तो गांव के रास्ते पर जाम लग जाता है। इसलिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से इस मार्ग को राजमार्ग घोषित कराया जा रहा है ताकि जल्दी काम शुरू हो सके। प्राधिकरण भी इस मार्ग को टेकओवर करने के लिए पहले ही सहमति जता चुका है। इसलिए अब कोई अड़चन भी नहीं है। इस मार्ग के चार लेन बनने के बाद एक्सप्रेस-वे तक आना-जाना बहुत आसान हो जाएगा। बड़ी योजनाओं पर एफएमडीए काम करेगी। इसलिए ऐसी योजनाओं की पूरी जानकारी जुटा ली गई है। बाईपास से एक्सप्रेस-वे की कनेक्टिविटी और बेहतर करने के लिए इस मार्ग को राजमार्ग के अधीन करना जरूरी है। इस बाबत पत्र भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पास भेज दिया है। वहां से जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - डा. गरिमा मित्तल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एफएमडीए