Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनियंत्रित टेंपो ने चार बाइक सवारों को टक्कर मारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 16 Apr 2022 06:31 PM (IST)

    पिकअप टेंपो चला रहा चालक सड़क पर भीड़ देखकर घबरा गया और चार बाइक सवारों को ट क्कर मार दी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अनियंत्रित टेंपो ने चार बाइक सवारों को टक्कर मारी

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : पिकअप टेंपो चला रहा चालक सड़क पर भीड़ देखकर घबरा गया। हड़बड़ी में उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर रख दिया। इससे अनियंत्रित हुए टेंपो ने सेक्टर-11 कोर्ट रोड पर जी मोटर्स फैक्ट्री के सामने चार मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। इसमें सभी मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक सेक्टर-10 निवासी पारस का सैटरिग का कारोबार है। शुक्रवार सुबह वह बाटा की तरफ से अपना पिकअप टेंपो लेकर घर की तरफ जा रहा था। जब वह सेक्टर-11 में कोर्ट रोड पर जी मोटर्स फैक्ट्री के सामने पहुंचा तो उसी समय फैक्ट्री की नाइट शिफ्ट की छुट्टी हुई थी। कर्मचारी एक साथ फैक्ट्री से बाहर निकल रहे थे। सड़क पर एक साथ बड़ी संख्या में भीड़ देखकर पारस घबरा गया। हड़बड़ी में उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर रख दिया। इसी दौरान फैक्ट्री में जाने की कोशिश कर रहे मोटरसाइकिल सवारों को उसने टक्कर मार दी। किसी तरह उसने टेंपो रोका। मौके पर काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनकी मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों के नाम नरेंद्र, संजय और आकाश हैं। तीनों जी मोटर्स फैक्ट्री में काम करते हैं। वे फैक्ट्री में घुसने ही वाले थे कि तभी पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। इसमें एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। उसे भी किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मगर पुलिस उसे अभी तलाश नहीं कर पाई है। सेक्टर-11 चौकी पुलिस का कहना है कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।