Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के छोरे ने बनाई पंजाबी फिल्म 'हुन तां भोग ही पैंगे'

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 12 Aug 2019 06:32 AM (IST)

    शहर के प्रतिभाशाली कलाकार अमितांश आरना मोशन पिक्चर्स के बैनर तले Þहुन तां भोग ही पैंगेटाइटल से नई पंजाबी फिल्म लेकर आ रहे हैं।

    शहर के छोरे ने बनाई पंजाबी फिल्म 'हुन तां भोग ही पैंगे'

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : शहर के प्रतिभाशाली कलाकार अमितांश आरना मोशन पिक्चर्स के बैनर तले 'हुन तां भोग ही पैंगे' टाइटल से नई पंजाबी फिल्म लेकर आ रहे हैं। अमितांश ने फिल्म में अभिनय भी किया है। फिल्म के निर्माता अमितांश और सह-निर्माता दिव्या कपूर हैं। फिल्म को निर्देशित किया है मीनार मल्होत्रा ने। शनिवार को एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में अमितांश ने अपनी फिल्म के बारे में जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमितांश ने बताया कि फिल्म में भरपूर कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिलेगा। फिल्म अगले वर्ष रिलीज होगी और इसमें मुख्य भूमिकाओं में पंजाबी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता सारा गुरपाल, बी.एन.शर्मा, हरदीप गिल, नैंसी अरोड़ा, कैम्ज सिंह व अर्शजोत सिंह दिखेंगे।

    एनआइटी नंबर दो निवासी अमितांश इससे पहले भी अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं। कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद वर्ष 2016 में उन्होंने फिल्म जगत में एक पंजाबी फिल्म 'दुल्ला भट्टी' के साथ पहला कदम रखा था। इस फिल्म ने पंजाब व दिल्ली-एनसीआर में शानदार सफलता हासिल की थी। पीटीसी पंजाबी ने अपने फिल्म अवॉ‌र्ड्स में इस फिल्म के नेगेटिव रोल का खिताब दिया था। फिल्म फेयर अवॉ‌र्ड्स की पंजाबी श्रेणी में इसे बेस्ट एक्ट्रेस के लिए भी मनोनीत किया गया था। 'दुल्ला भट्टी' ने अमेरिका, कनाडा और यूके में भी सफलता हासिल की थी।

    नवीनतम फिल्म की शूटिग पंजाब और फरीदाबाद में हुई है। इस फिल्म में भी शहर के कई नवोदित कलाकारों, जैसे गौरव गुलाटी, जगजीत कौर मल्होत्रा इत्यादि का अभिनय देखने को मिलेगा।