Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्योगपतियों की शिकायत पर जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त आयुक्त निलंबित

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 25 May 2022 10:21 PM (IST)

    उद्योगपतियों की शिकायत पर जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त आयुक्त इतबार सिंह को निलंबित कर दिया है।

    Hero Image
    उद्योगपतियों की शिकायत पर जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त आयुक्त निलंबित

    जासं, फरीदाबाद : उद्योगपतियों की शिकायत पर जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त आयुक्त इतबार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन सीएम के निर्देश पर हुआ है। सीएम बुधवार शाम को जिला भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करने आए थे। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान बीआर भाटिया के नेतृत्व में उद्योगपति केसी लखानी, सज्जन जैन, नवदीप चावला, अजय जुनेजा, सतीश भाटिया सुनील गुलाटी और विभिन्न अन्य उद्यमियों के साथ सीएम ने अलग कमरे में संवाद किया था और उनसे उद्योग जगत से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की थी। इस दौरान बीआर भाटिया ने सीएम को बताया कि जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त आयुक्त इतबार सिंह ने अभी तक फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन चैरिटेबल ट्रस्ट की बैलेंस शीट ही अपलोड नहीं की है। जब इतबार सिंह से इस बारे में पूछा गया था तो उसने उद्योगपतियों को यह जवाब दिया था कि वह एफआइए से खुश नहीं है। सीएम ने इस शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए चंडीगढ़ में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारियों से बात की और तुरंत प्रभाव से इतबार सिंह को निलंबित करने के निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री की ओर से आए फोन के कुछ ही देर बाद इतबार सिंह के निलंबन के आदेश जारी हो गए। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस कार्रवाई का स्वागत किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें