फरीदाबाद में बीच-बचाव करने पर युवक की चाकू मारकर हत्या, मामला दर्ज कर जांच शुरू
फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दो गुटों के झगड़े में बीच-बचाव करने गए रविंद्र नामक एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। रविंद्र पलवल का रहने वाला था और फरीदाबाद में कार चलाता था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज खंगाल रही है।

फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर दो बाइक सवार युवकों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। झगड़े में बीच-बचाव करने आए एक युवक की कई लोगों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मरने वाला किसी भी पार्टी को नहीं जानता था। वह अपनी कार चला रहा था। रविवार शाम को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर सेक्टर 17 और 18 के बीच डिवाइडिंग लाइन पर दो ग्रुप में झगड़ा हो रहा था। वह अपनी कार रोककर बीच-बचाव करने गया। हमलावर अपनी बाइक छोड़कर भाग गए।
सूचना मिलने पर सेक्टर 17 पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बादशाह खान सिविल हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखवाया गया। मरने वाले के परिवार को सूचित कर दिया गया है। सोमवार को पोस्टमार्टम होगा। सेक्टर 17 पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, पलवल के लालवा गांव का रहने वाला रविंद्र ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 85 में कार चलाता था। रविवार को वह फरीदाबाद में था और अपनी कार से सेक्टर-17-18 की डिवाइडिंग लाइन से गुजर रहा था। जब उसने वहां झगड़ा होते देखा तो उसने कार रोक दी। वहीं उसकी हत्या कर दी गई। रविंद्र खून से लथपथ था और आरोपी भाग गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस टीम आई और रविंद्र को एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आस-पास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। बाइक पर लिखे नंबर से भी आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।