दिल्ली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पक रफ्तार का कहर, मर्सिडीज और थार में मारी स्कॉर्पियो ने टक्कर; तीन घायल
दिल्ली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात तेज रफ्तार स्कार्पियो ने कई वाहनों को टक्कर मारी, जिनमें मर्सिडीज और थार शामिल हैं। इस घटना में तीन लोग घा ...और पढ़ें
-1766124911400.webp)
दिल्ली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार स्कार्पियो ने कई वाहनों को टक्कर मारी।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। दिल्ली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार देर रात तेज रफ्तार स्कार्पियो ने कई वाहनों को टक्कर मारी। इनमें मर्सिडीज और थार भी शामिल है। टक्कर से तीनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इनमें सवार तीन लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आई और तीनों वाहनों को हाईवे से हटाया।
स्कॉर्पियो सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पता चला है कि स्कॉर्पियो बल्लभगढ़ में भी किसी वाहन को टक्कर मारकर भाग रही थी। इस चक्कर में उसने सेक्टर-16 में दो वाहनों को टक्कर मारी। हादसे के बाद कुछ देर तक हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।