Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में प्रदूषण मॉनिटरिंग का गोलमाल: स्टेशन बंद, AQI फिर भी 167!

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 02:12 PM (IST)

    फरीदाबाद में प्रदूषण निगरानी को लेकर सरकारी विभागों की लापरवाही उजागर हुई है। मंगलवार को धुंध छाई रही, पर AQI 167 बताया गया, जो मानक से दोगुना है। कई मॉनिटरिंग स्टेशन बंद थे, फिर भी AQI जारी किया गया। अधिकारियों के पास कोई स्पष्टीकरण नहीं है। पिछले वर्ष अक्टूबर में AQI 300 पार कर गया था।

    Hero Image

    राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाटा फ्लाइओवर से धुंध के बीच उतरते वाहन। जागरण

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। औद्योगिक नगरी की आबोहवा को लेकर भी सरकारी विभागों का गोलमाल जारी है। मंगलवार को जिले में पूरे दिन धुंध छाई रही। जबकि प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से एक्यूआइ केवल 167 माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर बताया गया। जोकि मानक से दो गुणा अधिक था। इसके साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में अलग-अलग स्टेशन का एक्यूआइ नहीं बताया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड की ओर से शहर में चार जगहों पर प्रदूषण मापक यंत्र लगाए गए हैं। जिसमें सेक्टर-30, नेहरू ग्राउंड एनआइटी, सेक्टर-11 और सेक्टर-16 शामिल है। पिछले एक सप्ताह से केवल दो स्टेशनों पर ही एक्यूआइ दिखाया जा रहा था। जिसमें सेेक्टर-30 और नेहरु ग्राउंड शामिल था। सेक्टर-16 और सेक्टर-11 का एक्यूआइ नहीं बताया जा रहा था।

    अधिकारियों के पास नहीं है जवाब

    इन दो स्टेशनों के एक्यूआइ का औसत निकालकर प्रदूषण शहर में पीएम 2.5 स्तर बता रहा था। लेकिन मंगलवार को जिले में एक भी मॉनिटरिंग स्टेशन नहीं चल रहा था। फिर भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से एक्यूआइ 167 माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर जारी किया गया। पूरे दिन आसमान में धुंध छाई रही।

    2024 अक्टूबर में एक्यूआइ 300 से पार चला गया था। मानिटरिंग स्टेशनों के बंद होने को लेकर बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारियों के पास भी कोई जवाब नहीं है।

    एक्यूआइ नापने वाले मॉनिटरिंग स्टेशन बंद होने को लेकर जानकारी नहीं है। कई बार तकनीकी खराबी की वजह से मशीन काम नहीं करती है। इसको चेक करवाया जाएगा।

    -

    संदीप कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, फरीदाबाद