सबसे सुंदर पार्क वाले सेक्टर को मिलेगा 1 लाख का इनाम, फरीदाबाद में शुरू हुई अनोखी प्रतियोगिता
फरीदाबाद नगर निगम ने शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए सेंट्रल पार्क में फूल वितरण कार्यक्रम किया। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने इस पहल की सराहना की। निगम 170 मिलियन पौधे तैयार कर रहा है और सेक्टरों में पार्क कॉम्पिटिशन भी होंगे। निगम कमिश्नर ने जनता से सहयोग की अपील की है ताकि शहर को हरा-भरा बनाया जा सके और कल्चरल एक्टिविटीज को बढ़ावा दिया जा सके।

फरीदाबाद नगर निगम ने शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए सेंट्रल पार्क में फूल वितरण कार्यक्रम किया। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। नगर निगम ने रविवार को सेक्टर 14 के सेंट्रल पार्क में सर्दियों में फूल बांटने का प्रोग्राम किया। इसका मकसद शहर में हरियाली बढ़ाना और इस कैंपेन में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शामिल करना था। लोगों को उनके पसंदीदा पौधे फ्री में दिए गए। लोगों ने पौधों की देखभाल करने और शहर की सुंदरता बढ़ाने में अपना योगदान देने का भी वादा किया।
सर्दियों में फूल बांटने के प्रोग्राम में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा और मेयर प्रवीण जोशी भी मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि मेयर प्रवीण जोशी ने अच्छी पहल की है। 170 मिलियन सैंपलिंग पौधे तैयार किए गए हैं, जिनसे शहर की हरियाली बढ़ेगी।
निगम हर पार्क के साथ-साथ हर घर की बालकनी और आंगन में भी हरियाली बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। यह कैंपेन RWA अधिकारियों, पार्षदों और NGOs के साथ मिलकर शुरू किया गया है। एक महीने के अंदर हर जगह छोटे-बड़े रंग-बिरंगे फूल दिखाई देंगे। ये फरीदाबाद को साफ और सुंदर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
सेक्टरों में होंगे पार्क कॉम्पिटिशन
मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के निर्देश पर सेक्टरों में पार्क कॉम्पिटिशन होंगे। सबसे सुंदर पार्क वाले सेक्टर को 1 लाख रुपये का इनाम और सर्टिफिकेट मिलेगा। कॉम्पिटिशन की डिटेल्ड आउटलाइन जल्द ही जारी की जाएगी। शहर में 500 सिटी फॉरेस्ट बनाए जाएंगे। आने वाले सालों में ये सिटी फॉरेस्ट ऑक्सीजन चैंबर का काम करेंगे। बता दें कि 15 सिटी फॉरेस्ट पहले ही बनाए जा चुके हैं।
मेयर प्रवीण जोशी ने बताया कि यह कैंपेन सिर्फ पेड़ लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि उनकी देखभाल, पानी और देखभाल करने का संकल्प है। प्रदूषण एक बड़ी चुनौती है, लेकिन फरीदाबाद ने साबित कर दिया है कि मिलकर कोशिश करने से हर समस्या का हल निकाला जा सकता है। शहर की एकता और सेवा की भावना पूरे देश में बेमिसाल है।
शहर को हरा-भरा बनाना लक्ष्य, जनता का सहयोग जरूरी
निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि निगम जनता को मुफ्त पौधे दे रहा है। लोगों को आस-पास के माहौल को साफ़ और हरा-भरा रखने के लिए इस कैंपेन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कॉर्पोरेशन का मकसद शहर को हरा-भरा बनाना है। शहर में कल्चरल एक्टिविटीज को फिर से शुरू करने के लिए भी पहल की जाएगी। फ़ूड फ़ेस्टिवल, फ़्लावर शो और फ़्लावर कॉम्पिटिशन ऑर्गनाइज़ किए जाएँगे। पार्षद मुकेश अग्रवाल, पार्षद सचिन शर्मा, कुलदीप साहनी, दिलीप वर्मा, आशु वर्मा और नरेश शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।