Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की..

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 03 Sep 2018 09:55 PM (IST)

    शहर में सोमवार को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। मंदिरों में कई जगह झांकियों के माध्यम से लोगों को सामाजिक सरोकार से जोड़ा गया तो वहीं समाजसेव ...और पढ़ें

    Hero Image
    नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की..

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : शहर में सोमवार को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। मंदिरों में कई जगह झांकियों के माध्यम से लोगों को सामाजिक सरोकार से जोड़ा गया तो वहीं समाजसेवी हाजी सलीम और भाई जावेद ने पांच नंबर मार्केट से होते हुए अलग-अलग मंदिरों में जाने वाले कृष्ण भक्तों को खीर व पकौड़े का प्रसाद बांट कर सद्भाव का संदेश दिया। लोगों ने मंदिरों में जाकर भगवान कृष्ण के दर्शन किए तो कई लोगों ने घर में ही लड्डू गोपाल को स्थापित करके पूजा अर्चना की। 40 फुट की भगवान कृष्ण की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआइटी मार्केट नंबर एक स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में 40 फुट की भगवान कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब रंग जमाया। मंदिर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाली झांकी को भी लोगों ने पसंद किया। पूर्व पार्षद राजेश भाटिया ने कार्यक्रम का संचालन किया। मंदिर के अध्यक्ष राजेश भाटिया ने प्रसाद वितरित किया। देखते ही बन रही थी जनकल्याण मंदिर की आभा

    सेक्टर-सात स्थित जन कल्याण मंदिर में शिव, परिवार, राधा-कृष्ण तथा बांके बिहारी के आकर्षक झांकी ने मन मोह लिया। प्रेम एंड पार्टी तथा मंदिर की महिला मंडली ने कृष्ण जी की शान में भजन प्रस्तुत किए। महिला मंडली में श्यामा, स्नेह, सरोज तथा सावित्री ने भजनों से कार्यक्रम के आकर्षण को बढ़ाया। मंदिर के प्रधान कुलदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नरेश गर्ग तथा पंडित बृज लाल शास्त्री की अहम भूमिका रही। उपदेश देते कृष्ण जी की झांकी ने समझाया कर्म का महत्व

    गीता मंदिर, सेक्टर-15 में इलेक्ट्रिकल झाकियां आकर्षण का केंद्र रही। पार्क में हनुमान जी, शिव दरबार, गीता का उपदेश देते भगवान श्री कृष्ण से जुड़ी झांकियों ने मन मोह लिया। साथ ही कर्म का महत्व समझाया। मंदिर के प्रधान आरके मल्होत्रा ने बताया कि 20 से अधिक झांकियां बनाई गई थीं। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। सामाजिक सरोकारों से जोड़ा

    बांके बिहारी मंदिर में मथुरा के सुराज अहमद की ओर से तैयार झांकियां बेहद आकर्षक रहीं। झांकियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया गया। देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी धूम रही। यमुना, गंगा को प्रदूषित होने से बचाने का भी संदेश दिया गया। शिव मंदिर में रही रौनक

    सैनिक कालोनी शिव मंदिर में दोपहर बाद से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। मंदिर में आकर्षक झांकियों ने मन मोह लिया। शाम को आयोजित कार्यक्रम में बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा तथा महापौर सुमन बाला ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। जॉनी सूफी ने भजनों से जमाया रंग

    एनआइटी तिकोना पार्क के श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर में भी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। शाम छह बजे पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मंदिर के अध्यक्ष जगदीश भाटिया और गिर्राज दत्त गौड़ की मौजूदगी में सास्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सूफी गायक जॉनी सूफी ने गायकी से रंग जमाया। मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के झूले के दर्शन करने को बाहर लंबी कतारें लगी हुई थीं। श्रीराम मंदिर में कृष्ण-सुदामा की झांकी ने किया भावविभोर

    जवाहर कालोनी स्थित श्री राम मंदिर में कृष्ण-सुदामा, राधा-कृष्ण, हवा में उड़ते हनुमान और प्रसाद बांटती गणेश जी की इलेक्ट्रिकल झांकी ने मन मोह लिया। मंदिर को फूलों से सजाया गया तो रोशनी से जगमग करते मंदिर में राधा-कृष्ण के भजनों की भी धूम रही। कमेटी के अध्यक्ष राम जुनेजा ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।