फरीदाबाद में बिना नक्शे की दुकान तोड़ी, मालिक ने लगाया पक्षपात का आरोप
फरीदाबाद में नगर निगम ने एसजीएम नगर के पटेल चौक पर बिना नक्शे के बन रही एक दुकान को तोड़ दिया। दुकान मालिक ने पूर्व पार्षद पर पैसे मांगने और निगम अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाया। दुकानदार का कहना है कि जब सभी दुकानें एक ही नक्शे से बनी हैं, तो सिर्फ़ उनकी दुकान को क्यों तोड़ा गया। निगम के अनुसार, दुकानदार को पहले भी नोटिस दिया गया था, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया।

फरीदाबाद में नगर निगम ने एसजीएम नगर के पटेल चौक पर बिना नक्शे के बन रही एक दुकान को तोड़ दिया।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। नगर निगम तोड़फोड़ शाखा ने एसजीएम नगर के पटेल चौक पर बिना नक्शे के बन रही एक दुकान को गिरा दिया। तोड़फोड़ के दौरान दुकान मालिक ने खूब हंगामा किया। उन्होंने पूर्व पार्षद पर पैसे मांगने का आरोप लगाया। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों पर भी पक्षपात का आरोप लगाते हुए पैसे मांगने का आरोप लगाया।
दुकानदार का कहना था कि सभी दुकानें एक ही नक्शे से बनी हैं, तो उनकी दुकान क्यों तोड़ी गई? पटेल चौक पर दुकान चलाने वाले सुनील कुमार भवन निर्माण सामग्री का कारोबार करते हैं। बुधवार को नगर निगम तोड़फोड़ शाखा के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनकी दुकान को गिराना शुरू कर दिया।
सुनील कुमार ने बताया कि उनके पास 77 गज जमीन की रजिस्ट्री है, जिसमें 50 और 27 गज जमीन अलग-अलग शामिल है। उन्होंने यह जमीन 2009 में खरीदी थी। करीब एक माह पहले उन्होंने अपनी दुकान की पहली मंजिल पर लिंटर बनाने के लिए शटरिंग लगवाई थी।
उस समय नगर निगम आयुक्त ने निर्माण को अवैध बताते हुए नोटिस जारी कर दिया था। नोटिस को लेकर वह पूर्व पार्षद सतीश चंदीला से मिले। आरोप है कि सतीश चंदीला ने कहा कि यह जमीन उनकी है। अगर सुनील कुमार ज़मीन लेना चाहते थे, तो उन्हें 35 लाख रुपये देने होते। पैसे न देने पर उनकी दुकान तोड़ दी गई। निगम पक्षपात कर रहा है। सभी दुकानें एक ही नक्शे से बनी हैं। सिर्फ़ उनकी दुकान को निशाना बनाया गया।
आरोपों के बारे में पूर्व पार्षद सतीश चंदीला ने कहा कि निगम ने तय नियमों के तहत काम किया। जिस ज़मीन पर दुकान तोड़ी गई, वह भी सुनील कुमार के नाम पर नहीं है। निगम के एसडीओ सुरेंद्र हुड्डा ने बताया कि दुकानदार को पहले भी कई नोटिस दिए गए थे, लेकिन उन्होंने किसी का भी जवाब नहीं दिया, जिसके चलते दुकान तोड़ दी गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।