फरीदाबाद में दंपती तीन करोड़ रुपये लेकर फरार, लोगों को रकम दोगुनी करने दिया था लालच
फरीदाबाद में एक चिट फंड कंपनी में निवेश के नाम पर एक दंपती तीन करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया है। अमित बांगा और नीतू यादव ने सेक्टर 9-10 में कार्यालय खोला था, और प्लाट देने व रकम दोगुनी करने का वादा किया था। लगभग 50 लोगों ने सेक्टर-8 थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
-1761630624558.webp)
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में चिट फंड कंपनी में निवेश कराने के बहाने तीन करोड़ लेकर दंपती फरार हो गया। पति अमित बांगा और पत्नी नीतू यादव ने 2013 में सेक्टर-9-10 के डिवाइडिंग रोड पर चिट फंड कंपनी का कार्यालय खोला था।
कंपनी की प्लाट देने और रकम को दोगुना करने की दो, तीन, पांच, 10 और 23 वर्ष तक की योजना थी। अब कार्यालय पर ताला लगा हुआ है। सेक्टर-3 के रहने वाले प्रशांत सहित 50 लोगों ने दंपती के खिलाफ सेक्टर-8 थाना पुलिस में शिकायत की है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। थाना शहर प्रभारी दिलबाग सिंह का कहना है कि उन्होंने दंपती की तलाश शुरू कर दी है। लोगों ने बिना पुलिस को बताए लालच में करोड़ों रुपये निवेश कर दिए। अब निवेश करने वाले अपने रुपये को लेकर परेशान हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।