Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में फॉर्म हाउस पर पार्टी के लिए जा रहे असम राइफल्स के सहायक कमांडेंट को पिटाई, चेन भी छीनी

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 07:44 PM (IST)

    फरीदाबाद में असम राइफल्स के एक सहायक कमांडेंट को कुछ अज्ञात युवकों ने पीट दिया और उनकी सोने की चेन छीन ली। यह घटना तब हुई जब वह अपने दोस्त ...और पढ़ें

    Hero Image

    फरीदाबाद में असम राइफल्स के सहायक कमांडेंट

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। भूपानी थाना क्षेत्र में फार्म हाउस पर पार्टी करने जा रहे असम राइफल्स के सहायक कमांडेंट को कुछ युवकों ने पीट दिया। युवकों ने कमांडेंट से मारपीट करने के बाद उसकी सोने की चेन भी छीन ली। पीड़ित को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मामले में 15 लोगों पर मामला दर्ज किया है। गौतम बुद्धनगर के रहने वाले डॉ. रोहित कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह असम राइफल में सहायक कमांडेंट है। इस समय मणिपुर के साजिक तमपक क्षेत्र में पोस्टेड है। तीन दिन पहले वह छुट्टी लेकर अपने घर आए थे। रविवार को वह किड़ावली गांव में रहने वाले दोस्त नवीन चौहान के यहां आए थे।

    10 से 15 अनजान युवकों ने उन पर हमला कर दिया

    पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपने दोस्त नवीन चौहान के साथ गांव के पास स्थित ठेके से बीयर खरीदी। बीयर खरीदकर जैसे ही वह अपनी गाड़ी में बैठने लगे तो पीछे से 10 से 15 अनजान युवकों ने उन पर हमला कर दिया। युवकों ने ने गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। जब दोस्त नवीन ने बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उनको भी पीटना शुरू कर दिया।

    आरोपितों ने मारपीट के दौरान रोहित से सोने की चेन भी छीन ली

    आरोपितों ने मारपीट के दौरान रोहित से सोने की चेन भी छीन ली। मारपीट करके गंभीर रूप से घायल करने के बाद आरोपित वहां से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में 15 लोगों पर मामला दर्ज किया है। भूपानी थाना पुलिस प्रभारी संग्राम दहिया ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। किस बात को लेकर सहायक कमांडेंट को पीटा गया है। इसकी अभी जानकारी नहीं है।