फरीदाबाद में फॉर्म हाउस पर पार्टी के लिए जा रहे असम राइफल्स के सहायक कमांडेंट को पिटाई, चेन भी छीनी
फरीदाबाद में असम राइफल्स के एक सहायक कमांडेंट को कुछ अज्ञात युवकों ने पीट दिया और उनकी सोने की चेन छीन ली। यह घटना तब हुई जब वह अपने दोस्त ...और पढ़ें
-1750687823876.webp)
फरीदाबाद में असम राइफल्स के सहायक कमांडेंट
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। भूपानी थाना क्षेत्र में फार्म हाउस पर पार्टी करने जा रहे असम राइफल्स के सहायक कमांडेंट को कुछ युवकों ने पीट दिया। युवकों ने कमांडेंट से मारपीट करने के बाद उसकी सोने की चेन भी छीन ली। पीड़ित को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामले में 15 लोगों पर मामला दर्ज किया है। गौतम बुद्धनगर के रहने वाले डॉ. रोहित कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह असम राइफल में सहायक कमांडेंट है। इस समय मणिपुर के साजिक तमपक क्षेत्र में पोस्टेड है। तीन दिन पहले वह छुट्टी लेकर अपने घर आए थे। रविवार को वह किड़ावली गांव में रहने वाले दोस्त नवीन चौहान के यहां आए थे।
10 से 15 अनजान युवकों ने उन पर हमला कर दिया
पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपने दोस्त नवीन चौहान के साथ गांव के पास स्थित ठेके से बीयर खरीदी। बीयर खरीदकर जैसे ही वह अपनी गाड़ी में बैठने लगे तो पीछे से 10 से 15 अनजान युवकों ने उन पर हमला कर दिया। युवकों ने ने गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। जब दोस्त नवीन ने बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उनको भी पीटना शुरू कर दिया।
आरोपितों ने मारपीट के दौरान रोहित से सोने की चेन भी छीन ली
आरोपितों ने मारपीट के दौरान रोहित से सोने की चेन भी छीन ली। मारपीट करके गंभीर रूप से घायल करने के बाद आरोपित वहां से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में 15 लोगों पर मामला दर्ज किया है। भूपानी थाना पुलिस प्रभारी संग्राम दहिया ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। किस बात को लेकर सहायक कमांडेंट को पीटा गया है। इसकी अभी जानकारी नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।