Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में अरावली से 10 दिन में हटाए जाएंगे 12 मोबाइल टावर, तीन कंपनियों को नोटिस

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 07:40 PM (IST)

    फरीदाबाद वन विभाग ने अरावली वन क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 12 मोबाइल टावरों को हटाने का नोटिस जारी किया है। एयरटेल, जियो और वो ...और पढ़ें

    Hero Image

    वन विभाग की ओर से अरावली वन क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। वन विभाग की ओर से अरावली वन क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वन क्षेत्र में लगे 12 मोबाइल टावरों को दस दिनों में हटाने के लिए सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एयरटेल, जियो और वोडाफोन को नोटिस दिया गया है। तय समय में यदि कंपनियां मोबाइल टावर नहीं हटाती तो विभाग की ओर से ढहा दिया जाएगा। मोबाइल टावरों को हटाने पर आने वाला खर्च भी कंपनियों से वसूला जाएगा। बीते बृहस्पतिवार को वन विभाग की ओर से पाली क्षेत्र से एक मोबाइल टावर हटाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं शुक्रवार को सूरजकुंड रोड से वन क्षेत्र की ओर जाने वाली प्रमुख सड़क को विभाग की ओर से खोद दिया गया था। जिससे वन क्षेत्र में बने मैरिज गार्डेन और बैंक्वेट हाल में शादी सहित अन्य आयोजन न हो सके। इसके साथ ही तोड़फोड़ के बाद दोबारा मरम्मत कराने वाले मैरिज गार्डेन, बैंक्वेट हाल और फार्म हाउस संचालकों को दोबारा नोटिस देने की तैयारी में है।

    इसलिए हो रही है अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई

    सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार अरावली वन क्षेत्र में करीब 6497 अवैध निर्माणों पर कार्रवाई होनी है। जून और जुलाई में विभाग की ओर से बड़े स्तर पर हुई कार्रवाई में 241 फार्म हाउस, बैंक्वेट हाल तथा मैरिज गार्डन को गिराकर 261.06 एकड़ जमीन खाली कराई गई थी। इसके बाद कार्रवाई पर ब्रेक लग गया था। एक बार फिर विभाग एक्शन मोड में नजर आ रहा है। सबसे ज्यादा अवैध निर्माण अनंगपुर, अनखीर, लक्कड़पुर और मेवला महाराजपुर में हैं। अधिकारियों के अनुसार अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी रहेगी।

    मामले में नहीं हो पा रही है सुनवाई

    अरावली में तोड़फोड़ मामले को लेकर आठ सितंबर को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट असंतुष्ट दिखाई दिया था। सेंट्रल इंपावर्ड कमेटी (सीइसी) को कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया था। अगली सुनवाई की तारीख आठ अक्टूबर निर्धारित की गई। लेकिन यह मामला टेक अप नहीं हो सका, इसके बाद 28 अक्टूबर और फिर 11 नवंबर की तारीख दी गई। लेकिन मामला टेकन अप नहीं हो सका। अभी सुनवाई को लेकर कोई अपडेट नहीं है।

    तीन मोबाइल टावर कंपनियों को नोटिस जारी किया है। इसमें वोडाफोन, एयरटेल और जियो शामिल हैं। दस दिनों में टावर हटाने के लिए कहा गया है। यदि कंपनियां मोबाइल टावर नहीं हटाती है तो विभाग द्वारा गिरा दिया जाएगा। अरावली में अवैध निर्माण मामले में सुनवाई को लेकर कोई अपडेट नहीं है। - सुरेंदर डांगी, जिला वन अधिकारी