Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-मुंबई-बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे का हिस्सा बनेगा बाईपास

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 18 Jan 2019 08:46 PM (IST)

    अब वह दिन दूर नहीं जब दिल्ली-बड़ौदरा-मुंबई एक्सप्रेस वे का औद्योगिक नगरी की बाईपास हिस्सा बनेगी। 100 मीटर चौड़ाई वाले एक्सप्रेस वे के बनने के बाद दिल्ली से बड़ौदरा की दूरी करीब 15 घंटे की रह जाएगी जबकि फिलहाल 2

    दिल्ली-मुंबई-बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे का हिस्सा बनेगा बाईपास

    प्रवीन कौशिक, फरीदाबाद : औद्योगिक नगरी के बाईपास को दिल्ली-बड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। बाईपास के जुड़ने से इसका सीधा लाभ औद्योगिक नगरी को भी होगा। यहां से सीधी और सरल कनेक्टिविटी दिल्ली, मुंबई व बड़ोदरा से हो जाएगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इस महत्वाकांक्षी योजना के जल्द टेंडर करने जा रहा है। इसके लिए एनएचएआइ छह लेन बाईपास रोड को 12 लेन में परिवर्तित करेगी। यहां सीवर व पेयजल लाइनें शिफ्ट करने के लिए एनएचएआइ ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम को पत्र भेज दिए हैं। जल्द बाईपास से झुग्गीवासियों को फ्लैटों में शिफ्ट करा दिया जाएगा, इसके बाद एनएचएआइ यहां काम शुरू कर देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    900 किलोमीटर लंबा होगा एक्सप्रेस-वे

    दिल्ली से बड़ोदरा तक करीब 900 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे दिल्ली में डीएनडी फ्लाइओवर से शुरू होगा। यहां यमुना नदी की बेल्ट किनारे बसे फ्रेंड्स कॉलोनी, ओखला को पार करता हुआ का¨लदीकुंज पहुंचेगा। यह रूट एलिवेटिड होगा। इसके बाद आगरा कैनाल के साथ-साथ सेक्टर-37 शमशान घाट के पास आकर बाईपास रोड से जुड़ जाएगा। कैल गांव के पास एक्सप्रेस वे राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करेगा और सोहना पहुंचेगा और केएमपी से कनेक्ट हो जाएगा। वहां से मुंबई व बड़ोदरा एक्सप्रेस वे को ¨लक कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग से सोहना तक एक्सप्रेस वे 21 गांव की जमीन से गुजरेगा। दिल्ली के डीएनडी फ्लाइओवर से सोहना तक यह रूट करीब 60 किलोमीटर का होगा। अब दिल्ली के जाम से मिलेगा छुटकारा

    मुंबई-बड़ोदरा की ओर से आने वाले वाहन चालकों को दिल्ली में प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी। एनएचएआइ अधिकारियों का दावा है कि एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद समय की आधी बचत होगी। फिलहाल यहां से दिल्ली जाने में ही पसीने छूट जाते हैं। 20 मिनट का सफर घंटे में तय होता है। इस कारण वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है। यह महत्वकांक्षी योजना है। इसके जल्द टेंडर होने वाले हैं। फरीदाबाद बाईपास के रास्ते में आ रही अड़चनों को दूर किया जा रहा है। इसके लिए हुडा व नगर निगम अधिकारियों से पत्राचार शुरू कर दिया है। एक्सप्रेस वे बनने के बाद विकास को भी पंख लेंगे और बेहतर कनेक्टिविटी होगी।

    -धीरज ¨सह, परियोजना प्रबंधक, एनएचएआइ। बाईपास रोड को जल्द एनएचएआइ के हैंडओवर कर दिया जाएगा। हम इसकी तैयारी कर रहे हैं। झुग्गीवासियों को फ्लैट पर कब्जा दे दिया है। जल्द इन्हें शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद बाईपास को 12 लेन करने का काम शुरू होगा।

    -धर्मेंद्र ¨सह, हुडा प्रशासक