Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सप्रेस-वे की अड़चनें जल्द दूर कराएं

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 29 Sep 2021 04:58 PM (IST)

    जागरण संवाददाता फरीदाबाद बाईपास पर दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे निर्माण के दौरान आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    एक्सप्रेस-वे की अड़चनें जल्द दूर कराएं

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : बाईपास पर दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे निर्माण के दौरान आ रही अड़चनें दूर करने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी ने वीडियो कान्फ्रेंसिग (वीसी) के साथ अधिकारियों से बात की। वीसी से अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एचएसवीपी की प्रशासक मोनिका गुप्ता, संपदा अधिकारी अमित कुमार, एनएचएआइ के परियोजना प्रबंधक वीके जोशी सहित एचएसवीपी के अधिकारी जुड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासक मोनिका गुप्ता ने बताया कि मुख्य प्रशासक ने संपदा अधिकारी अमित कुमार को एनएचएआइ अधिकारियों संग बैठक कर अड़चनें दूर करने के लिए कहा है। इसके लिए जिला प्रशासन व नगर निगम अधिकारियों का सहयोग लिया जाए। नगर निगम अधिकारियों से बात कर सीवर लाइन व ट्यूबवेल शिफ्ट कराएं जाएं। इसके अलावा बाकी जो अड़चनें हैं, उन्हें जल्द दूर किया जाए।

    मुख्य प्रशासक ने एक्सप्रेस-वे पर चल रहे कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस काम में देरी नहीं होनी चाहिए। यह महत्वाकाक्षी परियोजना है। इसमें संबंधित विभाग के अधिकारी आपस में तालमेल बिठाकर काम करें। उन्होंने यह भी कहा कि सप्ताह के बाद फिर से इसी मुद्दे को लेकर बैठक होगी।

    खड़े किए जा रहे पिलर : जिले में 26 किलोमीटर लंबी बाईपास पर एक्सप्रेस-वे का काम शुरू हो गया है। सेक्टर-37 से लेकर कैली गांव तक 12 लेन एक्सप्रेस-वे बनेगा। जगह-जगह अंडरपास व फ्लाईओवर के लिए पिलर खड़े किए जा रहे हैं। एक साथ कई जगह काम चल रहा है।

    एक्सप्रेस-वे का रूट : दिल्ली से वड़ोदरा तक करीब 900 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे दिल्ली में डीएनडी फ्लाईओवर से शुरू होगा। यहां यमुना नदी के किनारे बसे ओखला को पार करता हुआ कालिदी कुंज पर जुड़ेगा। इसके बाद आगरा नहर के साथ-साथ सेक्टर-37 श्मशान घाट के पास आकर बाईपास से जुड़ जाएगा। कैल गांव के पास एक्सप्रेस-वे राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करेगा और सोहना पहुंचेगा और केएमपी से जुड़ेगा। वहां से मुंबई व वड़ोदरा एक्सप्रेस-वे से जोड़ दिया जाएगा।

    ये हैं अड़चनें : कब्जे व अतिक्रमण, आठ पेट्रोल पंप, सीवर लाइन व ट्यूबवेल।