जजपा के जिला अध्यक्ष पर हुए हमले पर बोले दुष्यंत चौटाला- हरियाणा में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है। उन्होंने अपने जिला अध्यक्ष पर हुए हमले का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम है। चौटाला ने शराब ठेकेदारों को मिल रही धमकियों और आम लोगों व कारोबारियों में असुरक्षा की भावना का भी जिक्र किया। उन्होंने इस मामले की जांच के लिए आईपीएस अधिकारी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित करने और पुलिस को सख्त कार्रवाई की छूट देने की मांग की।

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है।
दुष्यंत चौटाला फरीदाबाद के सेक्टर-16 स्थित मैरिंगो अस्पताल में भर्ती अपनी पार्टी जजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी का हालचाल लेने के लिए थे, जिन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनके जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी पर हाल ही में करीब 20 बदमाशों ने हमला किया, लेकिन पुलिस अब तक केवल चार लोगों को ही गिरफ्तार कर पाई है।
उन्होंने मांग की कि इस मामले की जांच के लिए एक आईपीएस अधिकारी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की जाए और सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में शराब के ठेकेदारों को सरेआम धमकियां मिल रही हैं और रंगदारी मांगी जा रही है। मुख्यमंत्री और डीजीपी लगातार बदमाशों को प्रदेश छोड़ने की चेतावनी दे रहे हैं, लेकिन अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
उन्होंने कहा कि पोस्टर और फिल्मी डायलॉग से कानून व्यवस्था नहीं सुधरती, बल्कि पुलिस को सख्त कार्रवाई की छूट देनी चाहिए। चौटाला ने कहा कि आम लोग और कारोबारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।