Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्किग सुविधा नहीं दिखने पर बिफर पड़े डीआरएम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 08 Sep 2018 07:23 PM (IST)

    शनिवार को उत्तर रेलवे के डीआरएम आरएन ¨सह ने अपनी टीम के साथ फरीदाबाद स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों के लिए पार्किंग सुविधा नहीं देखकर सीएमआइ राजेश कुमार को फटकार लगाई और निलंबित करने की चेतावनी भी दी। दरअसल रिजर्व प्राइस अधिक होने के चलते साल 2006 ठेकेदारों ने पार्किंग के टेंडर में रुचि नहीं दिखाई। दैनिक यात्रियों की अधिकता को देखते हुए इंजीनिय¨रग विभाग को एक नया एफओबी बनाने और पुराने एफओबी को चौड़ा करने के आदेश दिए।

    पार्किग सुविधा नहीं दिखने पर बिफर पड़े डीआरएम

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : शनिवार को उत्तर रेलवे के डीआरएम आरएन ¨सह ने अपनी टीम के साथ फरीदाबाद स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों के लिए पार्किंग सुविधा नहीं देखकर सीएमआइ राजेश कुमार को फटकार लगाई और निलंबित करने की चेतावनी भी दी। दरअसल, रिजर्व प्राइस अधिक होने के चलते साल 2006 ठेकेदारों ने पार्किंग के टेंडर में रुचि नहीं दिखाई। दैनिक यात्रियों की अधिकता को देखते हुए इंजीनिय¨रग विभाग को एक नया एफओबी बनाने और पुराने एफओबी को चौड़ा करने के आदेश दिए। इसके बाद वह बल्लभगढ़ स्टेशन के निरीक्षण के लिए निकल गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डीआरएम आरएन ¨सह ने 11:25 बजे फरीदाबाद स्टेशन पर पहुंच गए और 20 मिनट तक विभिन्न पहलुओं से स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक केसी मीणा से दैनिक यात्रियों की संख्या की जानकारी जुटाई और एनआइटी की ओर से आने वाले यात्रियों को सुगमता देने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर एक से दो-तीन तक 20 फुट चौड़ा नया एफओबी बनाने और पुराने एफओबी को चौड़ा करने के साथ प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन पर बल्लभगढ़ की तरफ भी सीढि़यां बनाने के आदेश दिए। अगले साल तक तैयार हो जाएगा नया भवन

    डीआरएम आरएन ¨सह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि स्टेशन के नए भवन का निर्माण कार्य जोरों पर है और अगले साल मार्च 2019 तक स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इससे पूर्व इस साल के अंत तक फरीदाबाद स्टेशन से न्यू टाउन तक अधूरे पड़े चौथी लाइन के कार्य को भी पूरा कर लिया जाएगा। सुनिए भाई साहब

    उत्तर रेलवे के डीआरएम के निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति अपनी समस्या रखना चाहता था। उस व्यक्ति ने सुनिए भाई साहब करके आवाज लगाई है। डीएमआर आरएन ¨सह की नजर उस पड़ती, इससे पहले की आरपीएफ के जवान व्यक्ति को वहां से थाने में ले गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरपीएफ उस व्यक्ति को धूमपान का चालान किया था, लेकिन आरपीएफ के जवानों ने 200 रुपये के चालान की रसीद नहीं थी, जिससे वह काफी नाराज था। रेलवे और मेट्रो स्टेशन के बीच की दूरी होगी कम

    फरीदाबाद स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद बल्लभगढ़ के लिए रवाना हो गए। वहां पहुंचकर इंजीनियर विभाग को आदेश दिए कि मेट्रो स्टेशन तक एक एफओबी बनाया जाए, ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। एफओबी पर एक टिकट काउंटर का भी इंतजाम किया जाएगा, ताकि यात्रियों को टिकट लेने के लिए स्टेशन के बाहर नहीं निकलना पड़े।

    comedy show banner
    comedy show banner